गुरुवार को फरीदाबाद के सेक्टर-14 स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल में छोटे बच्चो द्वारा ” क्या बनोगे मुन्ना” कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के माध्यम से स्कूल के छोटे छोटे बच्चों ने आज की भागदौड़ भरी जिन्दगी में बच्चों के ऊपर पड़ रहे शिक्षा के दबाव को दर्शाया. अक्सर देखा गया है की बच्चों के भविष्य बनाने की चक्कर में कई बार परिवार के लोग लापरवाही कर जाते है जिसका खामियाज़ा आने वाले पीढ़ी को उठाना पड़ता है. माना जाता है कि अगर परिवार का कोई सदस्य डॉक्टर, इंजिनीयर जैसे कई अहम् पदों पर कार्यरत है, तो माता-पिता भी अपने बच्चों को अपने ही पेशे व व्यवसाय की तरफ धकेलने की कोशिश करते है. वह भूल जाते है की उनका बच्चा अपना भविष्य किस दिशा में ले जाना चाहता है. इसी दौर को कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों ने कई परिवार के लोगों की सोच को पेश करने की कोशिश की. .
इस मौके पर मौजूद स्कूल की प्रधानाध्यापिका प्रेमलता जुनेजा ने कहा है कि इस तरह के कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों के माता पिता को भी एक सीख लेनी चाहिए. बच्चों को उनकी क्षमता और योग्यता के मुताबिक भविष्य चुनने में उनकी मदद करे. अपने फायदे और नुक्सान के लालच में बच्चों का भविष्य बर्बाद ना करे. साथ ही उन्होंने कहा है कि अपने बच्चों को हमेशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करे.
आपको बता दे कि ” क्या बनोगे मुन्ना” कार्यक्रम को UKG कक्षा के छोटे छोटे बच्चों ने किया और इन बच्चों को तैयार करने में सबसे बड़ा अहम किरदार क्लास की अध्यापिका इश्मीत कश्यप का रहा.