गुरुवार को सीबीआई के डायरेक्टर आलोक वर्मा को हटाए के विरोध में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाया है सीबीआई डायरेक्टर को केवल हटाया नहीं गया बल्कि उनके पास मौजूद दस्तावेज़ को भी खत्म किया गया. इसके पीछे मुख्य वजह यही थी कि सीबीआई डायरेक्टर राफेल मामले में पीएम के खिलाफ जांच करने जा रहे थे. इसी चिंता के कारण उन्हें हटा दिया गया. मोदी को डर था कि अगर सीबीआई के डायरेक्टर आलोक वर्मा ने जाँच में पता कर लिया तो दूध का दूध पानी का पानी हो जायेगा. पूरे देश को पता चल जायेगा की प्रधानमंत्री ने अनिल अम्बानी को राफेल सौदा कराकर भ्रष्टाचार किया है.
साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि सीबीआई की नियुक्ति या हटाने का काम तीन लोगों की समिति करती है जिसमें पीएम, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया और विपक्ष का नेता शामिल होते हैं लेकिन रात के दो बजे जिस तरह डायरेक्टर को हटाया उसमें सीजेआई, नेता विपक्ष की कोई सलाह नहीं ली गई और ये पूरी तरह असंवैधानिक मामला है.
राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें सीबीआई डायरेक्टर को हटाने की खबर पूरे देश की तरह सुबह ही मिली है, क्योंकि उन्हें तो रात में हटा दिया. राहुल गांधी ने अपने आरोप को एक बार दोहराया कि राफेल सौदे की जांच हो इसके लिए लिए ही सीबीआई डायरेक्टर को हटाया गया है.