शुक्रवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर ने फरीदाबाद के सेक्टर-86 स्थित स्लेज हैमर क्रिकेट अकादमी का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने हरियाणा व दिल्ली की लड़कियों के क्रिकेट मैच का भी शुभारंभ किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा है कि राज्य में खेलो को जोर शोर से बढ़ावा दिया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा है कि प्रदेश में 2015 में सरकार ने खेल नीति बनाई थी. जिसके तहत खिलाडिय़ों को आगे बढऩे के बेहतर अवसर दिए जा रहे है. खेल नीति के अनुसार ही प्रदेश में जगह- जगह राष्ट्रीय व जिला स्तरीय खेल स्टेडियमों को मजबूत बनाया गया है. स्टेडियमों में खेल के अनुसार अधिक से अधिक कोच उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा देश का ऐसा पहला राज्य है, जहां ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट को 6 करोड़ रुपए की राशि प्रदान की जाती है.
मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि खेल नीति के चलते ही प्रदेश में 8 हजार 363 खिलाडिय़ों को 242 करोड़ रुपए की धनराशि प्रोत्साहन स्वरूप प्रदान की गई है. गोल्ड मेडल, सिल्वर मेडल, ब्रांज मेडल के अलावा कॉमनवेल्थ गेमो में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी खिलाडिय़ों को नगद राशि सरकार द्वारा दी गई है. गोल्ड मेडलिस्ट खिलाडिय़ों को हरियाणा सरकार में एचपीएस, बी क्लास, सी क्लास नौकरियों में आरक्षण दिया गया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि स्कूलों में भी 6 से 12 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों को खेल के अधिकतम अवसर देने के लिए साढ़े पांच सौ खेल नर्सरियां बनाई गई है. साथ ही मुख्यमंत्री ने प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूरे होने पर राज्य की जनता का धन्यवाद किया है.
इस अवसर पर विधायक सीमा त्रिखा, विधायक मूलचंद शर्मा, विधायक टेकचंद शर्मा, विधायक नागेंद्र भड़ाना, भाजपा के जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, भूमि सुधार आयोग के चेयरमैन अजय गौड़, राजेश नागर, पूर्व क्रिकेटर चेतन शर्मा, उपमहापौर देवेंद्र चौधरी, जिला परिषद के चेयरमैन विनोद चौधरी, कमिश्नर पुलिस अमिताभ ढिल्लो, कमीशनर मोहम्मद शाइन, जिला उपायुक्त अतुल कुमार द्विवेदी, अतिरिक्त उपायुक्त जितेंद्र कुमार सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।