देश की सुरक्षा से लेकर बीजेपी तक… पीएम मोदी ने जमकर की अमित शाह की तारीफ, ऐसे दी जन्मदिन की बधाई

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बीजेपी के कद्दावर नेताओं में शुमार हैं. 22 अक्टूबर 1964 में मुंबई के एक गुजराती परिवार में जन्मे अमित शाह आज अपना 58वां जन्मदिन मना रहे रहैं. इस खास मौके पर देश के तमाम नेताओें के साथ ही आम लोग भी गृह मंत्री अमित शाह को बधाई दे रहे हैं. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी.

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया साइट एक्स (पहले ट्विटर) पर कहा कि अमित शाह को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, बतौर गृह मंत्री अमित शाह देश की प्रगति और गरीबों की बेहतरी के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. अमित शाह महत्वपूर्ण सहकारिता क्षेत्र में सुधार के लिए भी सराहनीय कार्य कर रहे हैं.

बीजेपी को मजबूत करने में मृह मंत्री का अहम योगदान
इसके आगे पीएम मोदी ने कहा कि देश की सुरक्षा तंत्र को बढ़ाने और विकसित करने में अमित शाह जी का उल्लेखनीय योगदान है. उत्कृष्ट प्रशासक के रूप में उन्होंने अपनी एक अलग पहचान बनाई है. बीजेपी को मजबूत करने में गृहमंत्री अमित शाह का अहम योगदान है. ईश्वर उन्हें लंबी उम्र और बेहतर स्वास्थ्य दे.

अमित शाह के जन्मदिन पर बीजेपी जारी किया वीडियो
पीएम मोदी के अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी गृह मंत्री अमित शाह को जन्मदिन की बधाई दी. और उनकी लंबी उम्र की कामना की. वहीं बीजेपी ने भी सोशल सीइट एक्स (पहले के राजनीतिक सफर की कुछ खास झलकियों को दिखाया गया है.

कुशल नेतृत्व से अमित शाह ने बनाई अलग पहचान पीएम मोदी के साथ गृहमंत्री अमित शाह का रिश्ता जगजाहिर है. देश की राजनीति में अमित शाह ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है. ये अमित शाह के कुशल नेतृ्तव और रणनीति का ही नतीजा है 2014 के लोकसभा चुनाव ने बीजेपी ने ऐतिहासिक प्रदर्शन कर पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाई. पीएम मोदी की सफलता के पीछे कहीं ना कहीं अमित शाह की नेतृत्व क्षमता ही है, जो लगातार दो बार देश में बीजेपी की सरकार बनी और नरेंद्र मोदी लगातार दूसरी बार प्रधानमंत्री बने.

1964 में गुजराती परिवार में हुआ था जन्म
बता दें कि आपको राजनीति के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह का जन्म 22 अक्टूबर 1964 में मुंबई के एक गुजराती परिवार में हुआ था. कॉलेज के दिनों में ही वो ABVP से जुड़े और बाद में बीजेपी में शामिल हो गए. 2014 में उन्हें बीजेपी का राष्ट्रध्यक्ष बनाया गया. जिसके बाद लगातार उनके नेतृत्व ने 2 बार देश में बीजेपी की सरकार बनी.

Related posts

Leave a Comment