बीजेपी चुनाव में हार के डर से मैदान छोड़कर भाग गयी: सांसद दीपेंद्र हुड्डा

फरीदाबाद में पिछले 86 दिनों अपनी मांग को लेकर धरने पर बैठे नेहरू कॉलेज के छात्रों से मिलने रोहतक से कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा पहुँचे. इस दौरान उनके साथ तिगांव से विधायक ललित नागर, लखन सिंघला, शारदा राठौर समेत तमाम लोग मौजूद रहे. इस मौके पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि ” मैं छात्रों की भावना को सलाम करता हूँ, सरकार ने इनके साथ मार पिटाई तक की लेकिन यह छात्र जायज़ मुद्दे पर अपनी मांग को लेकर डटे रहे. हमने इनको आश्वाशन दिया है कि इस मुद्दे को विधायक ललित नागर  विधानसभा में उठाएंगे और मैं खुद इस मुद्दे को ससंद में उठाऊंगा. अपने जायज़ मुद्दे पर लड़ाई करना कुछ गलत नहीं है. छात्रों ने मिलकर एक संघर्ष किया है. मंगलवार को धरने को खत्म कराते हुए दीपेंद्र हुडा ने सरकार से मांग की है की खट्टर सरकार जल्द से जल्दइन छात्रों की मांगों को पूरा करे. साथ ही छात्र संघ चुनाव पर बोलते हुए उन्होंने कहा है की छात्र संघ चुनाव की प्रकिया से हम सहमत नहीं है. बीजेपी चुनाव में हार के डर से मैदान छोड़कर भाग गयी. दीपेंद्र हुड्डा ने छात्र संघ के चुनाव प्रयत्क्ष रूप से कराने की मांग की है.

आपको बता दे की नेहरू कॉलेज कि छात्र कई दिनों से मांग कर रहे है कि नेहरू कॉलेज की छतिग्रस्त इमारत को नए सिरे से बनाया जाये, कॉलेज में छात्रों की सीट बढ़ायी जाये , मैगपाई पर छात्रों को सड़क पार करने कि लिए फुटओवर बनाया जाये. कॉलेज में पीने के पानी और शौचालय की उचित व्यवस्था की जाये. छात्रों की समस्या के समाधान के लिए एक रीजिनल सेंटर बनाया जाये

 

Related posts

Leave a Comment