दिवाली का पर्व आपके पकवानो का स्वाद थोड़ा फीका कर सकता है. दिवालीपर जनता को महंगाई की एक और मार पड़ी है. तेल कंपनियों ने रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है. आज से नवंबर से देशभर में सब्सिडी और बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम बढ़ गए हैं. इसके अलावा 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर भी महंगा हो गया है
खबरों के मुताबिक दिल्ली में 14.2 किलो के सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें 2.94 रुपए प्रति सिलेंडर बढ़ा दी गई हैं. वही दूसरे शारो की बात करे तो कोलकाता में सिलेंडर का दाम 505.64 रुपए से बढ़कर 508.70 रुपए, मुंबई में 500.11 रुपए से बढ़कर 503.11 रुपए और चेन्नई में 490.83 रुपए से बढ़कर 493.87 रुपए प्रति सिलेंडर हो गया है.
वही दूसरी तरफ बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमतों में इज़ाफ़ा काफी किया गया है. दिल्ली में 14.2 किलो वाला बिना सब्सिडी वाला सिलेंडर 60 रुपए बढ़ाने के बाद 939 रुपए का मिलेगा. वही कोलकाता में 907 रुपए से बढ़कर 969.5 रुपए, मुंबई में 851 रुपए से बढ़कर 912 रुपए और चेन्नई में 896 रुपए से बढ़कर 958 रुपए प्रति सिलेंडर हो गया है.