पट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को पेट्रोल की कीमतों में 19 पैसे और डीजल के दाम में 14 पैसे की गिरावट दर्ज़ की गयी है. इस कमी के बाद दिल्ली में पेट्रोल 79.18 रुपए प्रति लीटर और डीजल 73.64 प्रति लीटर हो गया हैं. वहीं मुंबई की बात करे तो मुंबई में पेट्रोल 84.68 रुपए प्रति लीटर और डीजल 77.18 रुपए प्रति लीटर तक मिल रहा है.
पिछले 16 दिनों से पेट्रोल-डीजल के दाम में लगातार कमी आ रही है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों ने पिछले महीने में अपने रिकॉर्ड तोड़े थे. इस दौरान विपक्ष ने लगातार सरकार पर बढ़ती कीमतों को लेकर हमले भी किए. पेट्रोल की कीमत देश के कई हिस्सों में नब्बे को भी पार कर गए थे. जो अपने आप में तेल के दाम को लेकर एक इतिहास था.