एमजे अकबर पर लगा अब बलात्कार का आरोप, अमेरिकी पत्रकार ने लगाया है आरोप

पूर्व केंद्रीय मंत्री एमजे अकबर की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है. बीते कुछ दिनों में एक दर्जन से ज्यादा महिलाएं एमजे अकबर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा चुकी हैं. इन आरोपों के चलते उन्हें केंद्रीय मंत्री के अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा था. अब एक बार फिर यौन उत्पीड़न कि मामले पर वॉशिंगटन पोस्ट में महिला पत्रकार पल्लवी गोगोई ने पूर्व केंद्रीय मंत्री पर 23 साल पहले भारत में अपने साथ रेप का आरोप लगाया है. अमेरिकी पत्रकार ने कहा है कि अकबर ने उसके साथ जयपुर के एक होटल में रेप किया था. उसने कहा कि उस समय उसकी उम्र 23 साल थी. पत्रकार ने एक अन्य घटना का जिक्र किया जिसमें उन्होंने अकबर द्वारा अपने होटल के कमरे में बुलाए जाने और किस करने की कोशिश की बात कही है.

इस मामले पर अपनी सफाई देते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि 29 अक्टूबर 2018 को वाशिंगटन पोस्ट ने 23 साल पहले होने वाली घटनाओं के बारे में गुप्त और गैर-जरूरी सवालों की एक सीरीज मेरे वकीलों को भेजी थी. ये आरोप झूठे थे, जिसका उत्तर नहीं दिया गया था. हालांकि एक न्यूज एजेंसी को दिए बयान में एमजे अकबर ने सभी आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया है कि उनके और उस महिला पत्रकार के बीच सहमति से रिश्ते थे और इसकी वजह से परिवार में भी झगड़ा होता था.

Related posts

Leave a Comment