दिल्ली के वजीराबाद में यमुना पर बने बहु-प्रतीक्षित सिग्नेचर ब्रिज अब जनता को मिलने जा रहा है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चार नवंबर को शाम चार बजे इसका उद्धघाटन करेंगे. लेकिन पाच नवंबर से ब्रिज आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा.शुक्रवार को डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने इसके बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि ” सिग्नेचर ब्रिज पर लाइट शो की तैयारी, 4 नवम्बर, रविवार को शाम 4 बजे सिग्नेचर ब्रिज का उद्घाटन मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal ji करेंगे, इसके बाद लेज़र शो का कार्यक्रम भी होगा, आप सभी ज़रूर पहुंचें.”
आपको बता दे कि पिछले 14 साल से इंतजार कर रहे इस सिग्नेचर ब्रिज की ख़ास बात क्या क्या है ब्रिज में लगा 154 मीटर ऊंचा पिलर जिसके ऊपरी भाग में चारों तरफ शीशे लगे हुए हैं. लिफ्ट की मदद से इस पिलर के टॉप पर पहुंचा जा सकता है. टॉप पर पहुंचने पर दिल्ली का आकर्षक व्यू देखने को मिलता है. कहा जा रहा है कि ब्रिज का ये पिलर कुतुब मीनार से भी दोगुना ऊंचा है. इस सिग्नेचर ब्रिज पर कुल 15 स्टे केबल्स हैं. ब्रिज की लंबाई 675 मीटर और चौड़ाई 35.2 मीटर है.
ज्ञात हो कि इस ब्रिज के निर्माण की घोषणा 2004 में की गई थी. 2007 में कांग्रेस की शीला दिक्षित सरकार ने इसे मंजूरी दी थी और इसके लिए 2011 की डेडलाइन तय की गई थी. लेकिन इसकी शुरुआत ही 2010 में हो पाई. साल 2011 तक इसकी लागत बढ़कर 1131 करोड़ रुपये गई थी. उद्धाटन तक इस ब्रिज की कुल लागत 1549 करोड़ रुपये पर पहुँच गई.