तेज प्रताप यादव ने पत्नी ऐश्वर्या को कोर्ट में तलाक देने की अर्ज़ी दी, लालू यादव से मिलने पहुँचे तेज़ प्रताप

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने अपनी पत्नी ऐश्वर्या को तलाक देने का फैसला किया है और इसके लिए उन्होंने शुक्रवार को पटना में सिविल कोर्ट में अर्जी भी दी है. तलाक की अर्जी में उन्होंने कहा है कि वह ‘कृष्ण’ हैं लेकिन उनकी पत्नी राधा नहीं है. वहीं दूसरी ओर खबर है कि राबड़ी देवी और ऐश्वर्या के परिवारजन रात भर सुलह समझौते की कोशिश की है और फैसला लिया गया कि ऐश्वर्या अपने ससुराल में ही रहेंगी. ऐसा राबड़ी देवी के कहने पर हुआ है.कहा जा रहा है कि तेज प्रताप यादव के इस फैसले से उनके पिता लालू यादव को बड़ा झटका लगा है. खबरों के मुताबिक लालू यादव की तबियत और भी बिगड़ गई है.और उनसे मिलने तेज़ प्रताप रांची पहुँच चुके है. चारा घोटाला मामले में सजायाफ्ता आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव इन दिनों रिम्स के पेइंग वार्ड में भर्ती हैं. बेटे की तलाक की खबर सुनकर लालू यादव का बीपी और शुगर लेवल दोनों बढ़ गया है और रिम्स में फिलहाल वो डॉक्टर्स की टीम की देखरेख में हैं.

तेजप्रताप ने पटना व्यवहार न्यायालय के फैमिली कोर्ट में तलाक की अर्जी दी है, जिसे अदालत ने सूचीबद्ध कर लिया है. अदालत ने इस अर्जी को सूचीबद्ध करते हुए केस नंबर 1208/2018 देते हुए इस मामले की अगली सुनवाई की तारीख 29 नवंबर मुकर्रर की है

ऐश्वर्या ने दिल्ली के मिरांडा हाउस कॉलेज से ग्रेजुएशन और एमिटी (AMITY) यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढ़ाई की है. 18 अप्रैल 2018 को तेजप्रताप यादव और ऐश्वर्या राय की सगाई हुई थी. इसमें लालू यादव शरीक नहीं हो पाए थे क्योंकि उस दौरान एम्स में उनका इलाज चल रहा था. बाद में शादी में शरीक होने के लिए लालू यादव को पांच दिनों की पैरोल मिली थी.

Related posts

Leave a Comment