रविवार को फरीदाबाद के तिगांव विधानसभा से कांग्रेस के विधायक ललित नागर “आपका विधायक आपके द्वार” के तहत सूर्या विहार पार्ट तीन पहुँचे. इस दौरान इलाके के लोगों ने फूल माला पहना कर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. इस मौके पर ललित नागर ने हरियाणा की खट्टर सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि हरियाणा प्रदेश एक ऐसा राज्य है जहाँ विपक्ष के विधायक को एक रुपये की भी ग्रांट नहीं दी जाती है. कांग्रेस पार्टी के विधायक ही नहीं इनेलो और दूसरी पार्टी के किसी भी विधायक को एक रुपये की भी ग्रांट नहीं मिली है. यह सरकार इतनी द्वेष भाव से काम कर रही है कि जिस भी विकास काम की हम फाइल लगाते है उसे रोक दिया जाता है.
ललित नागर ने केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुज्जर पर आरोप लगाते हुए कहा है कि केंद्र और हरियाणा में बीजेपी की सरकार है, नगरनिगम में बीजेपी हुए कब्ज़ा है फिर भी सूर्या विहार पार्ट तीन के गलियां कच्ची क्यों पडी है? क्यों नहीं अभी तक कॉलोनी के लोगों को पानी की निकासी की व्यवस्था की गयी है? साथ ही उन्होंने कहा है कि मंत्री ने अपने रिश्तेदारों को राशन के डिपो दिलवाकर गरीब आदमी के अनाज को भी खाने का काम किया है. स्मार्ट सिटी के नाम पर फरीदाबाद में 122 करोड़ रुपये आये, कहाँ गया पैसा? इसका हिसाब जनता के सामने रखना चाहिए. मंहगाई के मुद्दे पर भी बोलते हुए ललित नागर ने कहा है कि जब से केंद्र में बीजेपी की सरकार आयी है तब से पेट्रोल डीज़ल गैस सभी के दाम बढ़े है. बीजेपी की सरकार में भ्रष्टाचार दोगुना हुआ है. बीजेपी केवल लड़ाने का काम कर रही है.
ललित नागर ने नहरपार की कॉलोनियों में 150 करोड़ की लागत से डलने वाली सीवर लाइन के काम को बीजेपी का जुमला करार दिया है. ललित नागर ने कहा है कि 2019 चुनाव को देखते हुए यह शगूफा छोड़ा गया है. अगर सीवर का काम करना था तो पांच साल से क्या सरकार सो रही थी? बीजेपी सरकार केवल चुनाव से पहले लोगों को पागल बनाने का काम कर रही है. साथ ही उन्होंने पूछा है कि पांच बर्षो में अगर सूर्या विहार पार्ट तीन की पांच गली बनाई हो तो बताये?.