देश की राजधानी दिल्ली ठंड की चपेट में है. शनिवार दिन में ठंड इतनी ज्यादा रही कि न्यूनतम तापमान शिमला के तापमान के आसपास पहुंच गया. कई इलाकों में सुबह से लेकर शाम तक कोहरा छाया रहा. गलन इतनी ज्यादा थी कि लोगों का बाहर निकलना दूभर हो गया था. राजधानी दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसे इस मौसम का अब तक का सबसे कम तापमान बताया जा रहा है.
शनिवार शाम को दिल्ली का अधिकतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के करीब दर्ज किया गया जबकि शिमला में अधिकतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा जबकि शिमला में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. ऐसे में दिल्ली और शिमला के न्यूनतम तापमान में बहुत ज्यादा अंतर नहीं है. शनिवार और रविवार रात को दिल्ली के तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है.
पंजाब और हरियाणा में भी शीतलहर का प्रकोप
दिल्ली से सटे पंजाब और हरियाणा में भी शीतलहर का प्रकोप जारी है. इन राज्यों में कई स्थानों पर पारा गिरकर 5 डिग्री सेल्सियस से भी नीचे पहुंच गया. इन दोनों ही राज्यों में शनिवार को कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा में नारनौल 3 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ सबसे ठंडा स्थान रहा. वहीं, अंबाला में भी कड़ाके की ठंड की स्थिति देखने को मिली है और तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
पंजाब में ठंड से कोई राहत नहीं मिली है. मौसम विभाग के अनुसार अमृतसर, लुधियाना और पटियाला में न्यूनतम तापमान 7.2, 4.9 और 5.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गुरदासपुर में न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस, बठिंडा में 4.5 डिग्री सेल्सियस, पठानकोट में 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
कोल्ड वेव की वॉर्निंग
मौसम विभाग ने शुक्रवार को राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों के लिए कोल्ड वेव वॉर्निंग भी जारी की थी. जिसके अनुसार दिल्ली में शनिवार सुबह 3 बजे से लेकर रविवार सुबह 3 बजे तक कोल्ड वेव की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग ने लोगों से अपने सिर, गर्दन और हाथ और पैर को ढक कर रखने की सलाह दी है.
जम्मू-कश्मीर में हल्की बर्फबारी
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर में शुक्रवार रात को हल्की बर्फबारी देखने को मिली. इसी बर्फबारी के साथ ही घाटी में शुष्क मौसम के दौर पर विराम लग गया है. मौसम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, शुक्रवार रात एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण उत्तरी कश्मीर के गुरेज इलाके में हल्की बर्फबारी देखने को मिली है. जम्मू-कश्मीर में दिसंबर में होने वाली बारिश में 79 फीसदी की कमी देखने को मिली है. वहीं, जनवरी के पहले सप्ताह में भी बारिश नहीं हुई जिसकी वजह से मौसम शुष्क ही रहा.