पेट्रोल 22 पैसे और डीजल के दाम में 20 पैसे की हुई कटौती, दिल्ली में पेट्रोल 78.56 रुपए पहुँचा

पेट्रोल डीज़ल के दाम में कटौती का दौर लगातार जारी है. सोमवार को भी पेट्रोल 22 पैसे और डीजल के दाम में 20 पैसे की कटौती दर्ज की गई. जिसके बाद राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 78.56 रुपए और डीज़ल 73.16 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. वही मुंबई की बात करे तो मुंबई में पेट्रोल के दाम 22 पैसे कम होने के बाद पेट्रोल के दाम 84.06 रुपए प्रति लीटर है. दूसरी ओर डीजल में 21 पैसे की कमी होने से डीजल 76.67 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है. दिल्ली, कोलकाता और मुंबई में रविवार को पेट्रोल के भाव में  21 पैसे और चेन्नई में 22 पैसे प्रति लीटर की कटौती दर्ज की गई. वहीं, डीजल के दाम में दिल्ली और कोलकाता में 17 पैसे प्रति लीटर की कमी आई जबकि मुंबई और कोलकाता में डीजल का भाव 18 पैसे प्रति लीटर घटा.

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में गिरावट आने पर भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार कटौती जारी है. पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती के बाद वाहन चालक सीएनजी के दाम में कटौती की उम्मीद कर रहे हैं. सीएनजी की कीमतों में पिछले दिनों की गई वृद्धि के बाद दिल्ली में सीएनजी 44.30 रुपए प्रति किलो और नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 51.25 रुपए प्रति किलो मिलती है

Related posts

Leave a Comment