फरीदाबाद के बीजेपी से वार्ड नंबर 28 के पार्षद नरेश नम्बरदार एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार उन्होंने अपने ही विभाग की फाइनैंस कमेटी और प्रशासन के खिलाफ सौतेले व्यवहार करने का आरोप लगाया है. पार्षद नरेश नम्बरदार के मुताबिक फरीदाबाद के सभी 40 वार्डो को 40 हज़ार LED लाइट मिलनी है. जिसके तहत हर वार्ड को एक हज़ार LED लाइट देने का प्रावधान है. इतना ही नहीं दिवाली से पहले शहर को रोशन करने के लिए हर वार्ड को 250 LED लाइट दी जानी है. पार्षद का कहना है कि अभी तक एक भी लाइट मेरे वार्ड को नहीं दी गयी है. फाइनैंस कमेटी मेरे साथ ही ऐसा सौतेले व्यवहार क्यों कर रही है? जबकि सभी वार्ड में अधिकांश लाइट पहुँच चुकी है फिर मेरे वार्ड को क्यों नाकारा जा रहा है? पार्षद ने विभाग के SDO सुरेंद्र खट्टर पर भी भेदभाव और कमेटी के दबाव में काम ना करने का आरोप लगाया है. उनके मुताबिक SDO सुरेंद्र खट्टर को कई बार फ़ोन पर बात करने के बाद भी अभी तक लाइट नहीं दी गयी है. लाइट के नाम पर केवल आश्वाशन दिया जा रहा है. आपको बता दे कि फाइनैंस कमेटी में अधिकांश सदस्य और फाइनैंस कमेटी की चेयरमैन भी बीजेपी से है.
पार्षद नरेश नम्बरदार ने बीजेपी के आलाधिकारियों पर भी वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा है पूरा विभाग किसी के दबाव में काम कर रहा है. जो पूरे शहर को पता है. हाल ही में मैंने अपने वार्ड में विकास कार्यो की फाइल को ना पास करने के चलते विभाग की लेटलतीफी और लीपापोती के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया था. जिसके बाद पूरे शहर में फाइनैंस कमेटी द्वारा किये जा रहे भेदभाव का पर्दाफ़ाश हुआ था. अब कमेटी उसी का बदला मेरे वार्ड की जनता से ले रही है.