आज अयोध्या में होगा भव्य दिवाली समारोह, दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला किम जुंग सूक होंगी मुख्य अतिथि

मंगलवार को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भव्य दिवाली समारोह का आयोजन किया जाएगा. सरयू नदी के दोनों तट पर 3.35 लाख दीये जलाकर पूरी अयोध्या को जगमग किया जाएगा. माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी भगवान राम की 152 मीटर ऊंची मूर्ति का भी एलान कर दें. आपको बता दें कि इस आयोजन में मुख्य अतिथि के तौर पर दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला किम जुंग-सूक हिस्सा ले रही है और उन्ही के स्वागत के लिए शहर को खूब सजाया गया है और सड़कें एवं धरोहर इमारतें रोशनी से नहायी हुई हैं. ज्ञात हो कि पिछली बार भी अयोध्या में भव्य आयोजन किया गया था और करीब पौने दो लाख दिये जलाए गए थे.

मुख्य अतिथि और दिवाली पर्व को लेकर सरयू नदी के घाट पर भगवान राम और भगवान हनुमान की मूर्ति लगाई गई है जबकि मुख्य कार्यक्रम के आयोजन स्थल के पास भव्य तोरण द्वार बनाया गया है. खबर के मुताबिक  दक्षिण कोरिया की प्रथम महिला प्रभु श्रीराम व माता सीता के स्वरूपों के स्वागत तथा रामकथा पार्क में आयोजित कार्यक्रम के पश्चात नया घाट व राम की पैड़ी पर आयोजित आरती एवं दीप प्रज्ज्वलन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगी. इन कार्यक्रमों के बाद सुक लखनऊ लौट जाएंगी. सुक आगामी सात नवंबर की सुबह विमान से आगरा जाएंगी और ताजमहल का दीदार करेंगी. उसके बाद वह दक्षिण कोरिया रवाना हो जाएंगी.

Related posts

Leave a Comment