फरीदाबाद- डीसीपी क्राइम हेमेंद्र कुमार मीणा के द्वारा अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए दिए गए दिशा निर्देश के तहत कार्रवाई करते हुए क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 प्रभारी नवीन कुमार की टीम ने गांजा तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अशोक (53) फरीदाबाद की राजीव कॉलोनी का रहने वाला है। आरोपी को क्राइम ब्रांच टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से सेक्टर 56 से गांजा सहित काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से 910 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। आरोपी के खिलाफ थाना सेक्टर 58 में नशा तस्करी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से यह गांजा खरीदकर लाया था और पैसों के लालच में इसे फरीदाबाद में बेचना चाहता था। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी इससे पहले भी गांजा और शराब तस्करी के मुकदमे में दो बार जेल की सजा काट चुका है। पुलिस पूछताछ पूरी होने के पश्चात आरोपी को अदालत में पेश करके कानून के तहत कार्रवाई अमल में लाई गई है।