उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फैजाबाद का नाम बदलकर अयोध्या कर दिया है. आदित्यनाथ ने कहा कि आज से फैजाबाद जनपद को भी अयोध्या के नाम से जाना जाएगा. अयोध्या में दीपोत्सव कार्यक्रम के मौके पर मुख्यमंत्री ने इस बात की घोषणा की है . साथ ही उन्होने कहा है कि ‘‘अयोध्या हमारी ‘आन, बान और शान’ का प्रतीक है, कोई अयोध्या के साथ अन्याय नहीं कर सकता है.” अयोध्या की पहचान भगवान राम से है. योगी आदित्यनाथ ने लोगों से कहा कि मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि अयोध्या और देश की भावनाओं के साथ हम भी जुड़ना चाहते हैं. इसलिए हमने इन आयोजनों को रखा है. आज यहां पर कई देशों की रामलीलाओं का आयोजन होगा. पूरे दुनिया दीपोत्सव के बाद राम की विभिन्न गाथाओं को देखेगी.
उन्होंने बताया कि यहां एक मेडिकल कॉलेज का निर्माण भी हो रहा है जिसका नाम दशरथ के नाम पर होगा. साथ ही शहर में प्रस्तावित एयरपोर्ट का नाम भी मर्यादा पुरुषोत्तम राम के नाम पर रखने की योगी ने घोषणा की. सीएम योगी ने इस मौके पर कहा है कि अयोध्या को अब नेपाल की जनकपुरी और लंका से जोड़ा जाएगा. वह खुद संतों के साथ नेपाल जाएंगे. अयोध्या के साथ दुनिया की कोई ताकत अन्याय नहीं कर सकती है, लेकिन जो कार्य हुए हैं उनके बारे में हमें सोचना चाहिए. पहले कोई सीएम अयोध्या नहीं आता था. मैं छह से ज्यादा बार अयोध्या आया हूं. हमारी सरकार ने यहां की सड़के और घाटों को चौड़ा किया. सरयू तट पर हर की पैड़ी की तरह राम की पैड़ी बनेगी.