प्रधानमंत्री मोदी ने हर्षिल में सेना और भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के जवानो के साथ मनाई दीवाली

बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड में भारत-चीन सीमा के पास स्थित हर्षिल में सेना और भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) के जवानो के साथ दीपावली मनाने के लिए पहुंचे. जहां उन्होंने जवानों के साथ दीवाली मनाई. उनसे मिलकर जवानों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. इस दौरान उनके साथ सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत भी पहुंचे, प्रधानमंत्री मोदी ने जवानों को अपने हाथों से मिठाई खिलाई और उनके साथ समय भी बिताया. मोदी ने दीवाली के मौके पर जवानों को तोहफे भी दिए.

इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि ड्यूटी के प्रति इस बर्फीली ऊंचाई में आपकी निष्‍ठा देश को ताकत देती है और 125 करोड़ भारतीयों के सपने और भविष्‍य को सुरक्षित बनाती है. इसके साथ ही पीएम ने कहा कि भारत रक्षा क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है. उन्होंने वन रैंक-वन पेंशन सहित पूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए उठाए जा रहे विभिन्न कदमों पर भी बात की. साथ ही उन्‍होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा दुनियाभर में चलाए जा रहे शांति कार्यों में भारतीय सशस्त्र बलों की सहभागिता भी प्रशंसा हासिल करती है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने चिरपरिचित अंदाज में यहां आइटीबीपी के साथ रिश्ता भी जोड़ते हुए इस सवाल का जवाब भी दिया कि वह प्रधानमंत्री बनने के बाद जवानों के बीच क्यों दीवाली मनाते हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वह जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब भी वह गुजरात की सरहद पर जाकर बीएसएफ वालों के साथ जाकर दीवाली मनाते रहे. प्रधानमंत्री बनने के बाद वह हर बार जवानों के साथ दीवाली मनाकर खुद को सौभाग्यशाली मानते हैं. क्योंकि वह जवानों से बहुत प्रभावित हैं

Related posts

Leave a Comment