दीपावली के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे केदारनाथ धाम, भगवान भोलेनाथ के दरबार में की पूजा-अर्चना …

बुधवार को दीपावली के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के केदारनाथ धाम पहुंचे. जहा उन्होंने भगवान् भोलेनाथ के दरबार में पूजा-अर्चना की. मंदिर के अंदर करीब 10-15 मिनट पूजा करने के बाद मोदी ने मंदिर की परिक्रमा भी की. केदारनाथ मंदिर में पूजा करने से पहले पीएम मोदी ने निर्माण कार्य का जायजा लिया. इस दौरान पीएम मोदी ने अधिकारियों के साथ बातचीत की और निर्माण कार्य में क्या-क्या हुआ है और क्या काम बाकि है इस पर चर्चा की. इस दौरान उनके साथ उत्तराखंड की राज्यपाल बेबीरानी मौर्य, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्रे सिंह रावत, मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह भी मौजूद थे. आपको बता दे कि प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी तीसरी बार बाबा केदारनाथ के दर्शन करने के लिए आए हैं

प्रधानमंत्री ने उत्तराखंड आपदा की एक फोटो प्रदर्शनी भी देखी. प्रधानमंत्री ने प्रदर्शनी का जायजा लिया. जून 2013 में उत्तराखंड में जो प्रलय आई थी, पूरी केदार घाटी तबाह हो गई थी. प्रदर्शनी में उसकी तस्वीरें दिखाई गईं. तबाही के बाद जो निर्माण कार्य कराया गया, खुद प्रधानमंत्री ने उसका जायजा लिया.

Related posts

Leave a Comment