ईडी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को समन पर समन भेजे जा रही है, लेकिन केजरवील लगातार ईडी के समन को नजरअंदाज करते आ रहे हैं. एक बार फिर से केजरीवाल ने ईडी के समन को अनदेखा किया है. ईडी ने केजरीवाल को पूछताछ के लिए आठवां समन भेजा था लेकिन पिछले सात समन की तरह उन्होंने ईडी के समक्ष पेश होने से इनकार कर दिया.
केजरीवाल ने ईडी को जवाब दिया है कि वो उनके सवालों का जवाब देने को तैयार हैं लेकिन वो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जवाब देंगे. इसके लिए केजरीवाल ने 12 मार्च के बाद की कोई तारीख मांगी है. केजरीवाल का कहना है कि हालांकि समन गैर कानूनी है बावजूद इसके वो ईडी के सवालों का जवाब देने के लिए तैयार हैं.
‘वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पूछताछ का कोई प्रावधान नहीं’
केजरीवाल की इस मांग पर ईडी का कहना है कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूछताछ का कोई प्रावधान नहीं है. ईडी इसके लिए तैयार नहीं है. ईडी अपने ऑफिस में केजरीवल से पूछताछ करना चाहती है. ईडी चाहती है कि केजरीवाल ऑफिस में पेश हों और अधिकारी आमने-सामने बैठकर उनसे पूछताछ करें.
‘ईडी का समन पूरी तरह से अवैध’
वहीं दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज का कहना है कि ईडी का समन पूरी तरह से अवैध है. बीजेपी के नेता बार बार सीएम केजरीवाल पर ईडी के सवालों का जवाब न देने का आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये सवालों के जवाब के लिए नहीं बल्कि ईडी सीएम केजरीवाल को अवैध रूप से गिरफ्तार करना चाहती है.
‘केजरीवाल को गिरफ्तार करना चाहती है ईडी’
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी के आरोपों के चलते सीएम ने इसके लिए बीच का रास्ता निकाला है और वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पूछताछ के लिए पेश होने का फैसला किया है, लेकिन अगर ये कोई साजिश है तो ईडी किसी भी कीमत पर सीएम को पेश होने के लिए मजबूर करेगी ता कि उन्हें गिरफ्तार किया जा सके.
‘वीडियो कॉन्फ्रेंस से पूछताछ का हो लाइव प्रसारण’
आम आदमी पार्टी का आरोप है कि ईडी का मकसद जांच करना नहीं बल्कि बीच चुनाव में अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करना है. पार्टी का कहना है कि जब सीएम जवाब देने के लिए तैयार हैं को ईडी उनसे पूछताछ क्यों नहीं कर रही है. पार्टी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी पूरी तरह से एक्सपोज हो गई है. पार्टी ने मांग की कि केंद्र सरकार वीडियो कॉन्फ्रेंसके जरिए सीएम से पूछताछ करे और इसका लाइव प्रसारण किया जाए.