गुरुवार को तेल की कीमतों में कटौती जारी रही. दिल्ली में एक दिन की स्थिरता के बाद पेट्रोल 21 पैसे और डीजल 18 पैसे सस्ता हुआ. इस कमी के बाद दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत 78 रुपये 21 पैसे और डीजल 72 रुपये 89 पैसे तक मिल रहा है. वही देश के दूसरे की बात कर तो मुंबई में एक लीटर पेट्रोल 83 रुपये 72 पैसे और डीजल 76 रुपये 38 पैसे प्रति लीटर की दर से बिक रहा है.
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में गिरावट आने पर भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में लगातार कटौती जारी है. पेट्रोल और डीजल के दाम में कटौती के बाद वाहन चालक सीएनजी के दाम में कटौती की उम्मीद कर रहे हैं. सीएनजी की कीमतों में पिछले दिनों की गई वृद्धि के बाद दिल्ली में सीएनजी 44.30 रुपए प्रति किलो और नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 51.25 रुपए प्रति किलो मिलती है