आज फिर हुए पेट्रोल डीज़ल के दाम कम, जानिए क्या है तेल की कीमत

पेट्रोल और डीजल के गिरते दाम से जनता को लगातार राहत मिल रही है. आज फिर तेल की कीमतों में कटौती की गयी है. पेट्रोल 17 पैसे और डीजल की कीमतों में 16 पैसे तक की गिरावट आयी है. जिसके बाद राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रेाल की कीमत 77.56 रुपए और डीजल के दाम घटकर 72.31 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं. वही मुंबई की बात करे तो मुंबई में पेट्रोल की कीमतों में 17 पैसे की कमी के बाद एक लीटर की 83.07 रुपए और 1 लीटर डीजल पड़वाने के लिए 75.76 रुपए खर्च करने होंगे.

जहां एक ओर तेल के दाम के कमी देखने को मिल रही है वही आम जनता की रसोई का जायका भी फीका हुआ है. नवंबर के महीने में ही एलपीजी गैस के दाम दो बार बढ़ा दिए गए है.

Related posts

Leave a Comment