बढ़ते प्रदूषण को लेकर कांग्रेसियों ने मॉस्क बांटकर किया बीजेपी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन

सोमवार को फरीदाबाद में कांग्रेस ने लगातार बढ़ते प्रदूषण को लेकर बीजेपी सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने स्कूटर, मोटरसाइकिल सवार, ऑटो चालक, ट्रक चालकों, साईकिल सवार और राहगीरों को अपने हाथों से मॉस्क लगाकर उन्हें स्वास्थ्य के प्रति सजग रहने का संदेश दिया. प्रदर्शन की अगुवाई कर रहे हरियाणा प्रदेश के प्रवक्ता विकास चौधरी ने कहा है कि “आज फरीदाबाद एनसीआर ही नहीं बल्कि पूरे देश का सबसे प्रदूषित शहर बन गया है. प्रदुषण कम होने की बजाए निरंतर बढ़ता जा रहा है. जिसके चलते जहरीली हवाओं से फरीदाबाद वासियों का जीना मुश्किल हो गया है. हालात इतने बदत्तर हो चुके है कि लोग घरों में बैठकर भी प्रदूषण के शिकार हो रहे है. डाक्टरों व गली-मोहल्ले में खुले क्लिनिकों में भी दमा, सांस, एलर्जी व आंखों में जलन आदि बीमारियों से ग्रस्त लोगों की तादाद बढ़ती जा रही है”.

साथ ही विकास चौधरी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि “यह हालात तो तब है जब स्वयं पर्यावरण एवं उद्योगमंत्री विपुल गोयल फरीदाबाद से ही संबंध रखते है. यहां तक कि प्रदूषण को कम करने के लिए बीते दिनों एनजीटी द्वारा दिल्ली में बुलाई गई बैठक में भाग लेने का समय भी मंत्री महोदय के पास नहीं था”. अगर पर्यावरण पर जल्द ही काबू नहीं किया गया तो जिले में महामारी जैसे हालात पैदा हो सकते है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी लोगों को जागरुक करने व उनके स्वास्थ्य की चिंता करते हुए सांकेतिक प्रदर्शन करने को मजबूर हुई है ताकि लोगो को इन कृत्रिम साधनों का उपयोग कर प्रदूषण से कुछ हद तक निजात मिल सके. उन्होंने तंज़ कसते हुए कहा है कि फरीदाबाद में सत्ता की मलाई खाने के लिए मंत्रियों व बड़े नेताओं में एक दूसरे को सार्वजनिक स्थानों पर नीचा दिखाने की होड़ तो लगी हुई है, लेकिन कोई भी क्षेत्रवासियों की जिंदगियों की ओर नहीं सोच रहा है.

Related posts

Leave a Comment