दिल्ली-एनसीआर में मौसम में बदलाव आने से लोगों की बड़ी राहत मिली है. बुधवार शाम के समय अचानक दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश और तेज हवाएं चली. कई स्थानों पर धूल भरी आंधी भी चली. बारिश और हवाओं के चलने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग के मुताबिक, गुरुवार को भी दिल्ली-एनसीआर में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, धूल भरी आंधी या गरज के साथ तूफान आने की संभावना है.
मौसम विभाग ने कुछ स्थानों पर तथा तेज हवाएं चलने और हल्की बारिश होने की आशंका जताई है. गुरुवार को दिन में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रहेगा और रात में बड़ी गिरावट के साथ तापमान 30 डिग्री तक रहेगा. बुधवार की शाम को दिल्ली-एनसीआर में बारिश से मौसम सुहावना हुआ है. गुरुवार की सुबह में ठंडी हवाएं चलने से लोगों को काफी सुकून मिला.
आज भी हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को दिन का तापमान 44 डिग्री रहा जो सामन्य से 4 डिग्री ज्यादा रहा. रात में भी तापमान 31 डिग्री दर्ज किया गया. गुरुवार को तापमान में 2 डिग्री की कमी रहेगी. दिल्ली के कई इलाकों में दिन में हल्की बूंदा-बांदी की संभावना बनी हुई है. तेज हवाओं से राहत तो मिलेगी लेकिन गर्मी कम होने की अभी राहत नहीं है.
कैसा रहेगा अगले चार दिन का मौसम?
दिल्ली-एनसीआर और यूपी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश और तेज हवाओं से बुधवार और गुरुवार को मौसम में गर्मी का असर कम हुआ है. अगले चार दिनों में मौसम विभाग ने मौसम को लेकर जानकारी दी है. आईएमडी के मुताबिक, शुक्रवार 7 जून को दिल्ली-एनसीआर में सामान्यतः बादल छाए रहेंगे तथा हल्की वर्षा या बूंदाबांदी हो सकती है. कुछ ऐसा ही हाल दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में रहेगा. दिन में तापमान अधिकतम 43 डिग्री रहेगा. इतना ही तापमान शनिवार को रहने की आशंका है. रविवार से भीषण गर्मी फिर से वापसी करेगी. रविवार और सोमवार को अधिकतम तापमान 44 डिग्री और न्यूनतम 31 डिग्री रहने की संभावना है.