सोमवार को फरीदाबाद में सक्रिय पहल संस्था ने आईएएस अकेडमी में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान कार्यक्रम के आयोजक अरविन्द कुमार ने कहा है कि आने वाली 14 नवंबर को राजस्थान भवन सेक्टर 12 के पास शारीरिक रूप से विकलांग बच्चों और वर्द्धो के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसमे बच्चों के मनोरंजन के लिए ख़ास इंतज़ाम किये जायेंगे. साथ ही वर्द्धो के लिए फैशन शो का भी आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शारीरिक रूप से विकलांग बच्चों को खुशियाँ देना है जिससे वह अभी तक वंचित रह गए है.
इस मौके पर उड़ान आईएएस अकेडमी की संस्थापक जयश्री चौधरी ने बताया है कि अकेडमी की तरफ से कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी बच्चों को शिक्षा और कौशल विकास से सम्बंधित प्रशिक्षण भी दिया जायेगा.आपको बता दें कि 14 नवंबर को होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर बॉलीवुड अभिनेत्री सुधा चंद्रन, अभिनेता गिरीश थापर और अभिषेक वालिया शिरकत कर रहे है.