श्री रामायण एक्सप्रेस कल से होगी रवाना, भगवान श्रीराम के जीवन से संबंधित सभी तीर्थस्थानों पर जाएगी ट्रेन

14 नवंबर यानी बुधवार से भारतीय रेलवे श्री रामायण एक्सप्रेस शुरू करने कर रही है. रेल मंत्री पीयूष गोयल हरी झंडी दिखाकर ट्रेन रवाना करेंगे. ट्रेन में एक बार में 800 यात्रियों के सफर करने की सुविधा है. ट्रेन का पहला पड़ाव अयोध्या, हनुमान गढ़ी, रामकोट और कनक भवन मंदिर होगा. आपको बता दे कि रेलमंत्री पीयूष गोयल ने प्रभु श्रीराम के जीवन से संबंधित तीर्थस्थलों के दर्शन के लिये नई रेल ” श्री रामायण एक्सप्रेस” चलाने का फैसला लिया था. इस रेल के जरिये श्रद्धालु श्रीराम के जीवन से संबंधित विभिन्न तीर्थस्थानों के दर्शन कर सकेंगे. अब आपको देश के किसी भी हिस्सों में रेल बदलने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

इस रेल के माध्यम से आप अयोध्या, नंदीग्राम, सीतामढ़ी, जनकपुर, वाराणसी, प्रयाग, चित्रकूट, नासिक, रामेश्वर इत्यादि तीर्थस्थलों पर आसानी से पहुँच पाएंगे. इसके साथ साथ आप श्री लंका में भी भगवान् श्री राम के जीवन से संबंधित तीर्थस्थलों के दर्शन कर सकेंगे.

इस सफर में भोजन, रहने की व्यवस्था, दर्शन करने में कोई समस्या न आये इत्यादि की देखरेख IRCTC द्वारा की जाएगी. इसके साथ ही आपकी यात्रा के लिए एक गाइड भी नियुक्त होगा जो आपके सफर में आपके साथ रहेगा.

साथ ही अगर आप श्रीलंका में भगवान राम से जुड़े स्थलों का दर्शन करना चाहते हैं उन्हें हवाई जहाज से वहां ले जाया जाएगा. भारत में यात्रा करने वाले यात्रियों से टूर पैकेज के लिए 15,120 रुपये लिए गए हैं. वहीं श्रीलंका जाने के इच्छुक यात्रियों चेन्नई से हवाई मार्ग के जरिये कोलंबो ले जाया जाएगा. पांच दिन और छह रात वाले श्रीलंका के टूर पैकेज के लिए प्रत्येक यात्री ने 36,970 रुपये का अतिरिक्त भुगतान किया है. श्रीलंका में कैंडी, नुवारा एलिया, कोलंबो, नेगोंबो में रामायण काल से जुड़े स्थलों के दर्शन कराए जाएंगे

Related posts

Leave a Comment