उत्तर प्रदेश शासन ने देर रात 11 आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं. इनमें अयोध्या समेत पांच जिलों के डीएम शामिल हैं. चंद्र विजय सिंह को अयोध्या का नया डीएम बनाया है. जिन जिलों के डीएम बदले गए हैं उनमें औरैया, सोनभद्र, देवरिया और बदायूं शामिल हैं. इससे पहले शासन ने प्रदेश के 10 आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर किए थे.
शासन ने प्रदेश के पांच डीएम बदले हैं, जिनमें लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी को डीएम औरैया की जिम्मेदारी दी गई है. सोनभद्र जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह को अयोध्या का डीएम बनाया गया है. वहीं, बद्रीनाथ सिंह को सोनभद्र का डीएम बनाया गया है, इससे पहले वह उत्तर प्रदेश राज्यपाल के विशेष सचिव रहे. दिव्या मित्तल को उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी के पद से ट्रांसफर कर देवरिया डीएम की कमान सौंपी गई है. वहीं, प्रतीक्षारत निधि श्रीवास्तव को बदायूं का डीएम बनाया गया है.
ये 6 आईएएस अफसर भी बदले
इनके अलावा 6 आईएएस अफसरों के भी तबादले हुए हैं. अयोध्या के डीएम नितीश कुमार को एमडी दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम बनाया है. बदायूं के डीएम मनोज कुमार को हटा कर उन्हें उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग का सचिव बनाया गया है. देवरिया जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह मुख्य कार्यपालक अधिकारी राज्य ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण बनाए गए हैं. औरैया की डीएम नेहा प्रकाश को निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन बनाया गया है. मुख्यमंत्री के विशेष सचिव प्रथमेश कुमार एलडीए वीसी बने हैं. देवी शरण उपाध्याय प्रतीक्षारत किए गए हैं.
इन आईपीएस अफसरों के भी हुए ट्रांसफर
शनिवार को यूपी शासन ने 6 जिलों के एसपी समेत 10 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर किया था. राजधानी लखनऊ के पुलिस उपायुक्त डॉ. दुर्गेश कुमार को जालौन एसपी बनाकर भेजा गया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह को पुलिस उपायुक्त कानपुर नगर बनाया गया. वहीं, एटा एसएसपी की जिम्मेदारी श्याम नारायण सिंह को दी गई, वह पहले पुलिस उपायुक्त वाराणसी के पद पर तैनात थे. कानपुर नगर पुलिस उपायुक्त राम सेवक गौतम को एसपी शामली बनाया गया है. इनके अलावा गौरव बंशवाल को पुलिस उपायुक्त वाराणसी, डॉ. ओमवीर सिंह को पुलिस उपायुक्त लखनऊ, अभिषेक को एसपी शामली, नीरज कुमार जादौन को एसपी हरदोई, ईराज राजा को एसपी गाजीपुर और केशव चंद्र गोस्वामी को एसपी अभिसूचना मुख्यालय