मोदी के गैर कांग्रेस अध्यक्ष के चैलेंज पर चिदंबरम ने किया करारा प्रहार कहा: मोदी की याददास्त कमजोर है..

पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र चुनावी सरगर्मिया तेज़ हो गयी है. बीजेपी और कांग्रेस एक दूसरे पर कटाक्ष करने से बाज़ नहीं आ रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के बीच तीखी नोक-झोंक छिड़ गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कांग्रेस से एक परिवार के इलावा किसी अन्य को पार्टी अध्यक्ष बनाने के चैलेंज पर कांग्रेस  से पी चिदंबरम ने करारा प्रहार करते हुए जवाब दिया है. मोदी के गांधी-नेहरू परिवार के अलावा किसी दूसरे परिवार के सदस्य को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने के चैलेंज पर पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने एक के बाद एक ट्वीट करते हुए जोरदार जवाब दिया. उन्होंने 15 नाम गिनाए जो कांग्रेस अध्यक्ष बने और गांधी परिवार से बाहर के थे.

आपको बता दे कि शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा था, ‘मैं तो हर रोज अपने चार सालों का हिसाब देता हूं. कांग्रेस वाले अभी भी आंसू बहाते हैं कि चायवाला देश का प्रधानमंत्री कैसे बन गया. जब तक आप लोकतंत्र को नहीं समझोगे तो चायवाले को गाली देते रहोगे. ये कह रहे हैं कि नेहरू की वजह से चायवाला प्रधानमंत्री बना, तो एक बार 5 साल के लिए अपने परिवार के बिना किसी को पार्टी का अध्यक्ष बनाकर दिखा दो.’

Related posts

Leave a Comment