5 दिन तक दिल्ली में बारिश से राहत नहीं… MP के 45 जिलों में अलर्ट; जानें UP-बिहार का मौसम

देश के कई राज्यों में बारिश का दौर अभी भी जारी है. बारिश रुक-रुक होने से अभी भी कई इलाकों में उमस की भी स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, दिल्ली और मध्य प्रदेश के क्षेत्रों में आज बारिश की संभावना जताई है. उत्तर प्रदेश के कई क्षेत्र बाढ़ से भी प्रभावित हैं, जिनमें प्रयागराज, कानपुर, बनारस शामिल हैं. हालांकि, गंगा और यमुना नदी के जलस्तर में पहले से कमी आई है.मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के लोगों को आज भी बारिश से राहत मिलने के आसार नहीं हैं. यहां आज आसमान में बादल छाए रहेंगे और बदरा फिर से बरस सकते हैं. मथुरा, प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ, झांसी, बनारस में शुक्रवार को हुई तेज बारिश के कारण लोगों को थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.

इन राज्यों में बारिश की हुई भविष्यवाणी
मौसम विभाग की भविष्यवाणी के मुताबिक, बिहार के पटना, वैशाली, बक्सर, दरभंगा में आने वाले 5 दिनों तक बारिश वाला ही मौसम बन रह सकता है. 24 से 29 अगस्त तक यहां कुछ इलाकों में तेज तो कहीं हल्की बारिश की स्थिति बनी रह सकती है. यहां कुछ क्षेत्रों में तेज हवाएं भी चलने की संभावना जताई गई हैराजधानी दिल्ली की बात करें तो इस बार का वीकेंड भी बारिश वाले मौसम में बीत सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक, 24 अगस्त को हल्की बारिश हो सकती है और आने वाले तीन दिन के लिए तेज बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. दिल्लीवासियों को वीकेंड के जरूरी कामों को शनिवार को ही पूरा कर पाएं तो उन्हें थोड़ी राहत मिल सकती है. आने वाले 5 दिनों तक फिलहाल बारिश से राहत नहीं मिल सकती है. मौसम विभाग के अलर्ट के बाद आने वाले तीन दिनों तक उन्हें बारिश से बचाव के सामान अपने साथ ले जा सकते हैं.मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश के 45 जिलों में बारिश के लिए अलर्ट जारी किया गया है. यहां 24, 25, 26 अगस्त तक भारिश बारिश की आशंका जताई है. यहां बारिश के कारण मौसम काफी सुहावना बना हुआ है. कुछ इलाकों में पानी भरने से जलजमाव हो सकता है, जिससे ट्रैफिक की समस्या हो सकती है.

Related posts

Leave a Comment