11वीं की छात्रा को स्कूल से सीधे मंडप ले गई मां, करवा दी शादी… दूल्हे संग हुई थी ये सीक्रेट डील

झारखंड के कोडरमा से बेहद हैरान-परेशान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां महज 11 हजार रुपए और गहने की लालच में आकर मां-बाप ने अपनी ही नाबालिग बेटी का सौदा कर उसकी शादी करा दी. वो भी उसकी मर्जी जाने बिना. एक दलाल ने उन्हें एक युवक से शादी करने के बदले कैश देने का वादा किया था. लड़की की उम्र महज 15 साल है और वह 11वीं की छात्रा है.

लड़की की मां झूठ बोलकर उसे स्कूल से लेकर आई और नाबालिग का विवाह पिछले दिनों गुपचुप तरीके से सतगावां स्थित शिव मंदिर में करा दिया गया. घटना कोडरमा के जानपुर इलाके की है. जिस लड़के से उसकी शादी हुई वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला था. मामले का पता चलने के बाद पुलिस हरकत में आई और यूपी ले जाने से पहले नाबालिग को बुधवार को बरामद कर लिया गया. लेकिन आरोपी दूल्हा फरार हो गया. दूल्हे की पहचान गाजियाबाद यूपी निवासी सुधीर कुमार के रूप में की गई है. डोमचांच थाने में मामला दर्ज करते हुए पुलिस ने नाबालिग के माता- पिता को गिरफ्तार कर लिया है.

स्कूल से लाई मां, करा दी शादी
जानकारी मुताबिक, किशोरी डोमचांच स्थित कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय में 11वीं की छात्रा है. किशोरी की मां ने दादा की तबीयत खराब होने का आवेदन देकर घर ले गई. इसके बाद परिजनों ने किसी स्थानीय दलाल के चक्कर में यूपी के लड़के से अपनी नाबालिग बेटी का शादी तय कर दी. नाबालिग लड़की के परिजनों को दूल्हे ने 11 हजार और जेवरात देने का वादा किया. फिर उन्होंने लड़की की शादी उस लड़के से करवा दी.

रक्षाबंधन के दिन हुआ विवाह

लेकिन इस शादी की भनक पुलिस को लग गई. जैसे ही बुधवार की सुबह महिला थाना प्रभारी पिंकी कुमारी स्थानीय पुलिस बल के साथ जानपुर पहुंची, तो परिजनों के मोबाइल को जब्त करने पर पता चला कि लड़की की शादी सोमवार को रक्षाबंधन के दिन ही चोरी-छिपे कर दी गई है. पुलिस की टीम एक्टिव हुई. उन्होंने लड़की को यूपी ले जाने से पहले ही सुरक्षित बरामद कर लिया. लेकिन तब तक दूल्हे को न जाने कैसे इसका पता लग गया था, वो गिरफ्तार होने से पहले ही फरार हो गया. मगर लड़की के माता-पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. मामले में जांच जारी है

Related posts

Leave a Comment