रविवार को फरीदाबाद के सेक्टर 31 में केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुज्जर ने 20 करोड़ की लागत से बनने वाले “स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स” का उद्घाटन किया. जिसे 9 महीनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. इस स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बास्केटबाल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन, जिम्नास्टिक, स्क्वैश, जुडो-कराटे, बॉक्सिंग, रेसलिंग एवं अन्य खेलों के लिए विश्व स्तरीय सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. इस दौरान केंद्रीय मंत्री कृषणपाल गुज्जर ने कहा है कि “कहने से कुछ नहीं होता काम दिखाना चाहिए. जब तक लोगो को काम दिखेगा नही तब तक कोई फायदा नहीं है. हम मोदी के सिपाही है जो शिलान्यास भी हम ही करते है और उसका उद्घाटन भी हम ही करते है.
साथ ही उन्होंने कहा है कि” मैं कांग्रेस के मित्रो से कहता हूँ कि पांच साल धैर्य रखो जैसे बीजेपी ने आज़ादी के बाद से अभी तक धैर्य रखा है. लेकिन कांग्रेस के मित्रो से धैर्य नहीं रखा जा रहा है क्योंकि उन्हे केवल अपनी कुर्सी से प्रेम था. उस कुर्सी पर बैठकर कांग्रेस कि नेता केवल घोटाले करते थे. आज वह सब उनसे छिन गया है. वह अपनी हार नहीं पचा पा रहे है. साथ ही गुज्जर ने कहा है कि काम करने की नीयत होनी चाहिए लेकिन कांग्रेस की नीयत साफ़ नहीं थी इसलिए फरीदाबाद विकास के मामलो में राज्य के दूसरे ज़िलों से पिछड़ा हुआ था. लेकिन जब से बीजेपी की सरकार बनी है आज फरीदाबाद का विकास तेज़ी से हुआ है. सड़के पानी, सीवर, फ्लाईओवर सभी का विकास तेज़ गति से चल रहा है.