महाराष्ट्र सरकार ने मराठा समाज को आरक्षण देने का फैसला किया है. महाराष्ट्र में मराठा आरक्षण को लेकर राज्य की देवेंद्र फडणवीस सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. फडणवीस कैबिनेट ने मराठा आरक्षण के लिए बिल को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही राज्य में मराठा आरक्षण का रास्ता साफ हो गया है. महाराष्ट्र में अब मराठा जाति से जुड़े लोगों को सामाजिक, शैक्षणिक आधार पर आरक्षण दिया जाएगा. यह फैसला राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा दी गई रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है. महारष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने रविवार को खुद इसकी घोषण की.
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में आरक्षण की मांग को लेकर मराठा समाज ने कई आंदोलन किये हैं. इस दौरान जमकर हिंसा हुई और इसमें कईयों की जानें चली गई. आरक्षण समर्थक कई युवाओं ने खुदकुशी भी कर ली थी. मराठा क्रांति मोर्चा, सकल मराठा समाज और अन्य संगठनों ने आंदोलनों का नेतृत्व किया. मराठा आरक्षण आंदोलन का सबसे अधिक असर उस्मानाबाद, सोलापुर, कोल्हापुर, नंदूरबार और औरंगाबाद में देखा गया था.