आज मोदी करेंगे वेस्‍टर्न पेरिफेरल एक्‍सप्रेस-वे का उद्घाटन, दिल्ली एनसीआर के लोगों को होगा फायदा

सोमवार को दिल्‍ली और हरियाणा के लोगों को करीब 15 साल से भी अधिक समय के इंतजार के बाद वेस्‍टर्न पेरिफेरल एक्‍सप्रेस-वे यानि कि कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) एक्‍सप्रेस वे की सौगात मिलने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के सुल्‍तानपुर में इस महत्‍वाकांक्षी एक्‍सप्रेसवे का उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी दिन बल्‍लभगढ़ और मुजेसर के बीच वॉयलट मेट्रो लाइन का भी उद्घाटन करेंगे. प्रधानमंत्री इस साल मई में 135 किमी लंबे ईस्‍टर्न पेरिफेरल एक्‍सप्रेस वे की शुरुआत कर चुके हैं. यह एक्‍सप्रेस वे पलवल से ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, बागपत होते हुए कुंडली तक जाता है.

केएमपी एक्‍सप्रेस वे को वेस्‍टर्न पेरिफेरल एक्‍सप्रेस वे भी कहा जा सकता है  केएमपी एक्‍सप्रेस वे को 2009 में पूरा होना था. लेकिन विभिन्‍न कारणों से इसका निर्माण टलता रहा. इसकी कुल लंबाई 83 किमी. की होगी.

यह एक्‍सप्रेस वे हरियाणा के 5 जिलों सोनीपत, झज्‍झर, गुरुग्राम, मेवात और पलवल से होकर गुजरेगा. यह सोनीपत के पास एनएच 1, बहादुर गढ़ के पास एनएच 10, मानेसर में एनएच 8 और पलवल के पास एनएच 2 को जोड़ेगा.

इस 6 लेन एक्‍सप्रेस वे में पार्किंग, पेट्रोल पंप, हेलीपैड, पुलिस स्‍टेशन, अस्‍पताल, होटल आदि उपलब्‍ध होंगे। इसमें 8 छोटे और 6 बड़े पुल, 4 रेलवे ओवर ब्रिज, 34 अंडरपास और 64 पैदल पार पुल होंगे. यहां कारों के लिए स्‍पीड लिमिट 120 किमी प्रति घंटा और भारी वाहनों के लिए 100 किमी प्रति घंटा होगी।

Related posts

Leave a Comment