सोमवार को गुरुग्राम के सुल्तानपुर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से रिमोट कंट्रोल के जरिये फरीदाबाद के मुजेसर से बल्लभगढ़ तक मेट्रो लाइन का उद्घाटन किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुज्जर और केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पूरी फरीदाबाद के बल्लभगढ़ में मौजूद रहे. आपको बता दे कि मुजेसर तक पहले ही मेट्रो की सेवाएं चल रही है इसे बढ़ाकर बल्लभगढ़ तक किया गया है. जिसकी लम्बाई मुजेसर से बल्लभगढ़ तक 3.2 किलोमीटर है.
मेट्रो स्टेशन आज शाम पांच बजे से जनता के लिए ऐसे खोल दिया जायेगा. मुजेसर से आगे आने वाले मेट्रो स्टेशन को संत सूरदास स्टेशन और बल्लभगढ़ मेट्रो स्टेशन को राजा नहर सिंह मेट्रो स्टेशन के नाम दिया गया है. इस मौके पर कृष्णपाल गुज्जर ने कहा है कि आज का दिन फरीदाबाद और बल्लभगढ़ की जनता के लिए एक ऐतिहासिक दिन है. मेट्रो लाइन शुरू होने से प्रदूषण में भी राहत मिलेगी. साथ ही लोगो का समय भी बचेगा. सड़क पर आये दिन लगने वाले जाम से भी निजात मिलेगी. साथ ही उन्होंने विपक्ष पर भी तंज कसते हुए कहा है कि कांग्रेस चाहती तो अपने कार्यकाल में इस लाइन को बना सकती थी. उन्होंने इस लाइन के लिए केवल दस करोड़ की राशि दी थी जिससे इस लाइन को चालू नहीं किया जा सकता था, लेकिन इसे पूरा करने के लिए 570 करोड़ की राशि बीजेपी सरकार द्वारा दी गयी. साथ ही उन्होंने कांग्रेस सरकार का मज़ाक उड़ाते हुए कहा है कि जैसे भैस की साई कोई दे आये और भैस की पेमेंट न हो तो भैस कैसे आएगी. इसलिए साई देने से काम नहीं चलेगा भैस की कीमत देने से चलेगा.
जानकारी के मुताबिक दोनों मेट्रो स्टेशन को पूरी विधि विधान से पूजा करने के बाद इसकी शुरुवात की गयी है. पूजा के लिए 11 पंडितो को बुलाया गया था. स्टेशन को पूरी तरह से सजाया गया. मेट्रो स्टेशन की सुरक्षा की कमान CRPF के हाथो में सौपी गयी है.
मेट्रो में सफर करने से पहले आपको जानना जरूरी है कि राजा नहर सिंह मेट्रो स्टेशन से लेकर मुजेसर तक आपको बीस रुपये देने होंगे. जबकि बदरपुर तक सफर करने के लिए आपको सोमवार से शनिवार तक चालीस रुपये और रविवार के दिन आपको तीस रुपये खर्च करने होंगे.