राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के अलीपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को गोलीबारी की एक घटना सामने आई है. अलीपुर थाना क्षेत्र के बुधपुर में मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर की दुकान पर कई राउंड फायरिंग की और फरार हो गए. हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. वहीं, दिल्ली के नांगलोई इलाके से गोलीबारी की एक और घटना सामने आई है. बाहरी-उत्तरी दिल्ली के अलीपुर इलाके में गोलीबारी की यह घटना दोपहर करीब 3 बजे हुई. जब बाइक सवार तीन बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर पर कई राउंड फायरिंग की. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बताया कि गोलीबारी के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. पुलिस ने बताया कि उन्हें बुधपुर स्थित गैस एजेंसी के पास गोलीबारी की घटना की सूचना मिली थी.
बिल्डिंग पर कई राउंड फायरिंग की
पुलिस ने बताया कि दोपहर करीब 3 बजे उन्हें अलीपुर इलाके में गोलीबारी की घटना की सूचना मिली. जांच करने पर पता चला कि यहां बाइक पर 3 लोग आए थे. वो लोग प्रॉपर्टी डीलर के दफ्तर में घुसे और भागने से पहले उन्होंने बिल्डिंग पर कई राउंड फायरिंग की. पुलिस ने बताया कि जांच जारी है और आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
नांगलोई में फर्नीचर के बाहर फायरिंग
पुलिस के मुताबिक गोलीबारी की दूसरी घटना बाहरी दिल्ली के नांगलोई इलाके में हुई. इस घटना में नांगलोई में एक फर्नीचर की दुकान के बाहर गोलीबारी हुई. पुलिस ने बताया कि इस घटना में एक फर्नीचर की दुकान के बाहर गोलीबारी हुई. साथ ही बदमाशों ने गोलीबारी के बाद वहां एक पर्चा भी छोड़ा है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि नांगलोई में फर्नीचर की दुकान पर गोलीबारी करने वालों ने वहां एक पर्चा छोड़ा है. जिसमें गैंगस्टर अंकेश लाकड़ा का नाम लिखा है और फिरौती की मांग की गई है. वहीं इस घटना को देखने के बाद प्राथमिक तौर पर माना जा रहा है कि फिरौती के चक्कर में यह गोलीबारी की गई है. वहीं पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है.