मुख्यमंत्री पर हमले को “आप” ने दिया बीजेपी की साज़िश करार, आज आप करेगी बीजेपी मुख्यालय पर प्रदर्शन

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर मिर्ची पाउडर फेंकने के मामले में राजनीति तेज हो गई है. आम आदमी पार्टी ने इस घटना को बीजेपी की साजिश करार दिया है. आज चार बजे आम आदमी पार्टी दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय पर प्रदर्शन करेगी. कल हमले के बाद आम आदमी पार्टी ने जहां दिल्ली पुलिस पर सवाल उठाए थे तो वहीं बीजेपी ने शक जताया था कि हो सकता है केजरीवाल ने हमला खुद करवाया हो.

वही मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक आरोपी बार बार अपने ब्यान बदल रहा है .पुलिस लगातार केजरीवाल पर हमले के आरोपी अनिल कुमार शर्मा से पूछताछ कर रही है और हमले की असली वजह जानने की कोशिश कर रही है. खबर है कि आरोपी पुलिस हिरासत में अजीब अजीब हरकतें कर रहा है और भारत माता की जय के नारे लगा रहा है. देखिये लाइव वीडियो कैसे मुख्यमंत्री पर मिर्ची पाउडर डाला गया.

 

इस घटना के बाद से आम आदमी पार्टी कि तरफ से आरोपों का दौर शुरू हो चुका है. आपको बता दे की केंद्रीय सचिवालय में दिल्ली सरकार के अधिकतर पदाधिकारी और मंत्रियो का दफ्तर है. और सचिवालय में बिना किसी कि जान पहचान के अंदर जाने के इज़ाज़त नहीं दी जाती है.. अंदर जाने के लिए एक पास बनाया जाता है जिसमे किसी न किसी का रेफ़्रेन्स दिया जाता है. साथ ही केंद्रीय सचिवालय में तीन सुरक्षा चक्र बना हुआ फिर भी यह घटना का होना बेहद शर्मनाक बात है. यह बात तो माननी ही होगी कि कही न कही सुरक्षा में चूक हुई है. राजनीती अपनी जगह है और कानून अपनी जगह है. जिसका पालन सभी को करना चाहिए.

Related posts

Leave a Comment