चुनाव में बेईमानी करने वाले अधिकारियों की जाएगी नौकरी, अखिलेश यादव ने चेताया

उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 9 सीटों पर हो रही वोटिंग के बीच सपा प्रमुख अखिलेश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. उन्होंने कहा है कि चुनाव आयोग की इंद्रिया काम नहीं कर रही हैं. न उसे सुनाई दे रहा है और न ही दिखाई. अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी ये चुनाव वोट से नहीं खोट से जीतना चाहती है. बीजेपी हार के डर से पूरे प्रशासन पर दबाव बना रही है. मैं मतदाताओं से अपील करूंगा कि डटे रहें और वोट डालकर ही आएं.

बीजेपी का सिंहासन हिल रहा है- अखिलेश
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा है कि, ‘इनका सिंहासन हिल रहा है, इसलिए विपक्ष के लोगों को वोट डालने से रोक रहे हैं. पुलिस वोटर्स को रोक रही है. चुनाव आयोग मूक दर्शक बना हुआ है.’ अखिलेश ने कहा कि बीजेपी को चुनाव में हार का डर सता रहा है, इसलिए वह बेईमानी पर उतर आई है. उन्होंने अपनी पार्टी कार्यकर्ताओं और वोटर्स से धांधली करने वाले अधिकारियों के खिलाफ सबूत जुटाने को कहा है. अखिलेश ने बताया कि समाजवादी साथी गड़बड़ी से जुड़े सारे वीडियो और फोटो जुटा रहे हैं, पुलिस के लोग जो शामिल हैं उनके नाम और पद की भी जानकारी जुटाई जा रही है, हम इनके खिलाफ कोर्ट जाएंगे, कोर्ट किसी को भी नहीं छोड़ेगा.

‘चुनाव का परिणाम हमारे पक्ष में आएगा’
अखिलेश यादव ने दावा किया कि चुनाव का परिणाम हमारे पक्ष में आएगा लेकिन कल को कोर्ट का फैसला इन बेईमान अधिकारियों के खिलाफ आएगा. उन्होंने कहा कि ‘सबकी नौकरी, पीएफ, पेंशन छिन जाएगी और इनके बच्चे, परिवार, रिश्तेदार समाज में बनी बनाई इज्जत जाएगी. बेईमानी का ठप्पा लगेगा और जनता इन्हें किस निगाह से देखेगी यह कहने की जरूरत नहीं है.’ अखिलेश यादव ने बताया कि सुबह से उनकी दो बार चुनाव आयोग के अधिकारियों से बात हुई है और आयोग ने उन्हें भरोसा दिया है कि बेईमान अधिकारियों के खिलाफ सबूत दें तो कार्रवाई की जाएगी.

अखिलेश यादव का बड़ा आरोप
अखिलेश यादव ने पुलिस और बूथ पर मौजूद अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा है कि मुख्य तौर पर मीरापुर विधानसभा में अधिकारियों ने वोटर आईडी छीन लिया है, और खुद अंदर मतदान करवा रहे हैं. ऐसे अधिकारियों की मैं जानकारी जुटाउंगा. कई बूथ पर एक-एक मतदाता समाजवादी पार्टी को वोट देने जा रहा है लेकिन पीठासीन अधिकारी मनमानी कर रहे हैं. ये हारने वाले हैं डरे हुए हैं और इसलिए हमारे वोटर्स को रोक रहे हैं.

Related posts

Leave a Comment