प्रदूषण से दिल्ली बेहाल… 15 इलाकों में AQI 400 के पार, जानें 10 राज्यों के मौसम का हाल

पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी की वजह से देशभर में मौसम में गिरावट का दौर शुरू हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों में कंपाने वाली ठंड के साथ घना कोहरा छा सकता है. वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पिछले कुछ दिनों से कोहरे के साथ साथ प्रदूषण का डबल अटैक झेल रही थी, लेकिन अब हालात में सुधार है.

मौसम विभाग के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी में आज 26 नवंबर अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. इसके अलावा सुबह और शाम को कोहरा हो सकता है, लेकिन दिन में आसमान साफ रहेगा. दिल्ली के लिए विभाग का पूर्वानुमान है कि तापमान में गिरावट के साथ साथ 28 और 29 नवंबर को घना कोहरा भी पड़ेगा. ऐसे में इन दोनों दिनों के लिए यलो अलर्ट भी जारी हो गया है. वहीं 30 नवंबर तक अधिकतम तापमान गिरकर 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है.

हवा में हुआ है थोड़ा सुधार
दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में सोमवार को हवा में थोड़ा सुधार देखने को मिला था, लेकिन मंगलवार सुबह हालात फिर वैसे ही हो गए. 15 इलाकों का एक्यूआई 300 से ज्यादा दर्ज किया गया. वहीं एनसीआर में स्कूलों को हाइब्रिड मोड में चलाने के लिए एयर क्वालिटी कमीशन ने राज्य सरकारों को परमिशन दे दी है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के एप समीर के मुताबिक दिल्ली में आज AQI 396 दर्ज किया गया है, जो कि बहुत खराब श्रेणी में आता है. दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स लगातार बहुत खराब श्रेणी में चल रहा है. वहीं कई इलाकों में AQI 400 के ऊपर है.

अलीपुर का एक्यूआई 416
आनंद विहार का एक्यूआई 431
अशोक विहार का एक्यूआई 420
जहांगीरपुरी का एक्यूआई 422
मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम का एक्यूआई 412
मंदिर मार्ग का एक्यूआई 409
मुंडका का एक्यूआई 443
नरेला का एक्यूआई 415
नेहरू नगर का एक्यूआई 420
पटपड़गंज का एक्यूआई 409
पंजाबी बाग का एक्यूआई 413
रोहिणी का एक्यूआई 432
शादीपुर का एक्यूआई 423
सोनिया विहार का एक्यूआई 425
विवेक विहार का एक्यूआई 432
वजीरपुर का एक्यूआई 423 (ये डेटा सुबह 6 बजे का है)

यूपी और बिहार का मौसम

उत्तर प्रदेश में भी मौसम लगातार करवट ले रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के ज्यादातर जिलों में यूपी में 26 नवंबर को हल्का से मध्यम कोहरा छाया रहेगा. साथ ही आने वाले दो दिनों में प्रदेश के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की जा सकती है. इसके अलावा पूर्वानुमान के मुताबिक यूपी में 28 से 30 नवंबर के दौरान घने कोहरे अलर्ट जारी किया गया है. बिहार में भी आने वाले दिनों के दौरान तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. राज्य में सुबह और शाम में कोहरे के साथ हल्की ठंड का एहसास हो रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में आने वाले हफ्ते में कंपाने वाली सर्दी पड़ने का अनुमान है.

बारिश का दौर रहेगा जारी

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में तेज बारिश का दौर जारी रहेगा. पूर्वानुमान के अनुसार 26 नवंबर को असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बिजली गिरने के साथ तेज हवा और तेज बारिश का अनुमान है. इसके अलावा तमिलनाडु, पुडुचेरी, केरल में भी आज बारिश हो सकती है.

Related posts

Leave a Comment