कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक बार फिर गौतम अडानी की गिरफ्तार की मांग की है. उन्होंने कहा कि अडानी की गिरफ्तारी होनी चाहिए. उन्हें जेल में होना चाहिए. अडानी ग्रुप के खिलाफ आरोपों पर मीडिया से बातचीत में कांग्रेस सांसद ने कहा कि आपको क्या लगता है कि अडानी आरोपों को स्वीकार करेंगे? जाहिर है कि वे आरोपों से इनकार देंगे. मुद्दा यह है कि उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए. सैकड़ों लोगों को छोटे-छोटे आरोपों में गिरफ्तार किया जा रहा है और जेंटलमैन (गौतम अडानी) पर अमेरिका में हजारों करोड़ रुपये का आरोप है, उन्हें जेल में होना चाहिए. सरकार उन्हें बचा रही है.
अडानी मामले पर मोदी सरकार कुछ छिपा रही है- गौरव गोगोई
वहीं, कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि अडानी मामले पर प्रधानमंत्री की ये खामोशी साफ कहती है कि मोदी सरकार कुछ छिपा रही है. अगर अमेरिका की एजेंसी अडानी पर ऐसे गंभीर आरोप लगा रही है तो भारत सरकार का फर्ज बनता है कि वो खुद उस जांच में शामिल हो लेकिन आज जो हम इस पर सन्नाटा देख रहे हैं वह सन्नाटा नहीं है, यह आवाज है और यह आवाज देश की जनता सुन रही है.
US में अडानी पर रिश्वत का नहीं कोई आरोप- कंपनी
अडानी ग्रुप की कंपनी अडानी ग्रीन ने कहा कि गौतम अडानी, सागर अडानी या विनीत जैन पर कोई रिश्वत का आरोप नहीं है. अमेरिकी न्याय विभाग के प्रोसिक्यूशन में सिर्फ Azure और CDPQ ऑफिशियल पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाया है. कंपनी की ओर से कहा गया है कि अडानी ग्रुप की कंपनी और उसके अधिकारियों पर जो रिश्वत और भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं, वो खबरें पूरी तरह से गलत हैं.