प्रदूषण के साथ कोहरे का सितम, दिल्ली-UP समेत इन राज्यों में अब बढ़ने वाली है ठंड, जानें IMD का अपडेट

राष्ट्रीय राजधानी सहित पूरे उत्तर भारत में ठंड ने दस्तक दे दी है. उत्तराखंड, कश्मीर, हिमाचल में हो रही बर्फबारी की वजह से लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. सुबह और शाम में कोहरा पड़ रहा है. विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार कई राज्यों के लिए कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ हफ्तों में पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी पड़ेगी.

विभाग के मुताबिक दिल्ली एनसीआर में आने दो दिन बाद मौसम करवट लेगा. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उसके आस पास के इलाके में दिन के वक्त लोगों को फिर से गर्मी सताने लगी है. वहीं रात, शाम और सुबह ठंडा हो रहा है. हालांकि दिल्ली में एक बार फिर घना कोहरा दस्तक देने वाला है.ऐसे में दिल्ली मौसम केंद्र ने 28 और 29 नवंबर का येलो अलर्ट जारी किया है. राष्ट्रीय राजधानी में आज न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. इसके अलावा सुबह और शाम को कोहरा हो सकता है, लेकिन दिन में आसमान साफ रहेगा.

कितना रहा प्रदूषण?

दिल्ली की हवा एक बार फिर खराब होने लगी है. लगातार तीसरे दिन राष्ट्रीय राजधानी का एक्यूआई खराब श्रेणी में रखा. कई जगहों पर सुबह और शाम हल्का कोहरा था, लेकिन बाद में धूप निकल आई थी. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के एप समीर के मुताबिक दिल्ली में आज AQI 331 दर्ज किया गया है, जो कि बहुत खराब श्रेणी में आता है. दिल्ली में एयर क्वालिटी इंडेक्स लगातार बहुत खराब श्रेणी में चल रहा है. वहीं कई इलाकों में AQI 400 के ऊपर है.

उत्तराखंड और यूपी का मौसम

उत्तराखंड में भी ठंड का प्रकोप शुरू हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड में आज अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. इसके अलावा अगले कुछ दिनों मौसम शुष्क और कोहरा छाए रहने की संभावना है.उत्तर प्रदेश में भी मौसम तेजी से बदल रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में अगले 24 घंटे के बाद तापमान में भी तेजी से गिरावट आ सकती है. इसके अलावा कोहरे को लेकर भी येलो अलर्ट जारी किया गया है.

ठंड में बढ़ोतरी होने की संभावना

बिहार में आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के के अनुसार 29 नवंबर को एक नया पश्चिमी विक्षोभ हिमालयी क्षेत्र में दस्तक देगा, जिससे बर्फबारी होगी. ऐसे में राज्य में ठंड में बढ़ोतरी होने की संभावना है.

बारिश के लिए अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, तमिलनाडु और पुडुचेरी के कुछ इलाकों में 27 नवंबर को मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. आईएमडी के अनुसार आज मयिलादुथुराई, तिरुवरूर, नागपत्तनम, चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम, चेंगलपेट और कुड्डालोर जिलों में कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश हो सकती है. अधिकारियों ने कुड्डालोर और मयिलादुथुराई सहित चुनिंदा क्षेत्रों में विद्यालयों और कॉलेजों के लिए छुट्टी की घोषणा की है.

Related posts

Leave a Comment