सदन की बैठक में निगम कमिश्नर के ना आने से भड़के सभी पार्षद, कहा तानाशाह की तरह काम कर रहे है कमिश्नर

बुधवार को फरीदाबाद में नगर निगम के सभी पार्षदों की बैठक का आयोजन किया गया. लेकिन नगर निगम के कमिश्नर मोहम्द शाइन के ना आने के कारण जिले के सभी पार्षद भड़क उठे. आपको बता दे की तक़रीबन पांच-छह महीने से नगर निगम सदन की कोई भी बैठक नहीं हुई है. काफी महीनो के बाद बैठक होने के बावजूद कमिश्नर मीटिंग में नहीं पहुँचे. जिसके चलते निगम की बैठक में काफी हंगामा खड़ा हुआ.  सदन की बैठक में कमिश्नर के ना आने से मीटिंग को रद्द कर दिया गया. पार्षदों ने कमिश्नर पर तानाशाह का आरोप लगाते हुए कहा है कि कमिश्नर की वजह से ही शहर में आज विकास नहीं होने दिया जा रहा है, सरकार ने अधिकारी तो फरीदाबाद में बैठा दिया है लेकिन तानाशाह की तरह अपने मर्ज़ी से काम करता है.

साथ ही मीटिंग में मौजूद पार्षदों ने मेयर सुमन बाला को आड़े हाथो लेते हुए कहा है कि “आप बड़ी हो या कमिशनर बड़ा है. शहर की जनता ने पार्षदों को चुना है ना की कमिशनर को”. सदन की बैठक बुलाकर कमिशनर के ना आने से सभी पार्षद अपने आपको ठगा महसूस कर रहे थी. बैठक में पार्षद कमिश्नर के खिलाफ लिखित में कार्यवाही करने पर भी अड़े दिखे.

Related posts

Leave a Comment