ऑस्ट्रेलिया भारत के बीच खेला गया दूसरा टी20 मैच बारिश के कारण हुआ रद्द

ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच खेला गया दूसरा टी20 मैच बारिश के कारण रद्द कर दिया गया है. मेलबर्न के मैदान पर पहले बल्लेबाजी करते हुए मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 19 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 132 रन बनाए थे. बारिश रुकने के बाद डकवर्थ लुइस नियम अनुसार भारत को 19 ओवर में 137 रनों का लक्ष्य मिला।

जैसे ही खिलाड़ी एक बार फिर मैदान पर उतरे तो बारिश ने फिर से मैच में खलल डाली और अंपायरों को खेल फिर से रोकना पड़ा. इसके बाद कहा जा रहा था कि यह मैच 11-12 ओवर का हो सकता है. इसके बाद भारत को 11 ओवर में 90 रनों का लक्ष्य मिला. एक बार फिर खिलाड़ी मैदान पर आए और बारिश भी उनके साथ वहां पहुंची. अंत में बढ़ती बारिश को देखते हुए अंपायरों ने मैच रद्द करने का फैसला किया. भारत के लिए मैच का इस तरह रद्द होना निराशा से भरा रहा क्‍योंकि इस मैच में बेहद मजबूत स्थिति में थी. टीम के पास जीत हासिल करके सीरीज में बराबरी का मौका था.

आपको बता दे कि इससे पहले तीन टी20 मैचों की सीरीज का पहला मैच भी बारिश से प्रभावित रहा था. इस मैच में ऑस्‍ट्रेलियाई टीम ने चार रन से जीत हासिल की थी. ऑस्‍ट्रेलिया टीम सीरीज में इस समय 1-0 की बढ़त बनाए हुए है. ऑस्ट्रेलिया के लिए बेन मैकडरमॉट ने अब तक सबसे ज्यादा 32 रन बनाए. इसके अलावा नाथन कूल्टर नाइल ने 9 गेंदों में 18 रन बनाए जबकि ग्लेन मैक्सवेल ने 22 गेंदों में 19 रनों की पारी खेली. भारत की तरफ से भुवनेश्वर कुमार और खलील अहमद ने 2-2 विकेट लिए जबकि कुलदीप यादव और क्रुणाल पंड्या को 1-1 सफलता मिली.

Related posts

Leave a Comment