शुक्रवार को दिल्ली में सिग्नेचर ब्रिज से गिरकर दो बाइक सवारों की दर्दनाक मौत के बाद मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने लोगो से अपील की है. केजरीवाल ने अपील करते हुए कहा है कि “सिग्नेचर ब्रिज पर हो रहे हादसों से मैं बेहद चिंतित हूँ. सिग्नेचर ब्रिज दिल्ली की शान है. मेरी सभी लोगों से अपील है, ख़ासकर युवाओं से, कि सिग्नेचर ब्रिज पर सेल्फ़ी लेते वक़्त सावधानी बरतें, और तेज़ गति से वाहन ना चलायें। आपकी ज़िन्दगी देश के लिए और आपके परिवार के लिए बेहद क़ीमती है”
आपको बता दे कि बीते शुक्रवार को दिल्ली में सिग्नेचर ब्रिज से गिरकर दो बाइक सवारों की दर्दनाक मौत हो गई थी. कहा जा रहा था कि दोनों शख्स केटीएम बाइक पर सवार थे और डिवाइडर से टकराकर पुल से नीचे गिर गए. मृतकों में एक का नाम डॉक्टर सत्या विजय शंकरन है जो 23 साल के थे और दिल्ली के हिंदू राव अस्पताल में इंटर्नशिप कर रहे थे. डॉक्टर सत्या विजय रांची के रहने वाले थे जबकि दूसरे मृतक का नाम चंद्रशेखर है जो दिल्ली के खानपुर के रहने वाले थे. यह दुर्घटना ब्रिज के लेफ्ट टर्न लूप पर सुबह करीब 8.40 बजे हुई.
साथ ही बताया जा रहा था कि ब्रिज पर निकले वायर में दोनों लोगों की बाइक फंस गई. चूंकि बाइक की रफ्तार ज्यादा थी ऐसे में पल भर में ही उनका संतुलन बिगड़ा और दोनों ब्रिज से नीचे गिर गए. हालांकि पुलिस ने इस बात से इनकार किया था कि सेल्फी की वजह से ये हादसा हुआ. पुलिस ने शुरुआती जांच के बाद स्टंट की आशंका को भी खारिज कर दिया. पुलिस उपायुक्त ए.के.ठाकुर ने कहा, “दोनों लोगों को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.” साथ ही उन्होंने बताया था कि हादसा लेफ्ट टर्न पर हुआ था इसलिए यह स्टंट का मामला नहीं लग रहा.
खबर है कि आज सुबह भी बाइक पर सवार दो लोग भजनपुरा की तरफ जा रहे थे, जहां शुक्रवार को हादसा हुआ था. उसके अपोजिट रोड पर मोड़ पर अचानक उनकी बाइक स्लिप हो गई. इस हादसे में बाइक चला रहा शंकर नाम का 24 साल का शख्स का सिर दीवार से लगा और मौके पर ही उसकी मौत हो गई.