रविवार देर शाम फरीदाबाद के सेहतपुर इलाके में बाइक और ट्रक की टक्कर हो गयी. जिसमे तीन लोगो को चोटे आयी है. दो लोगों को पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया है. लेकिन एककी हालत गंभीर होने के चलते जिले के मेट्रो अस्पताल रेफर कर दिया गया है. खबर के मुताबिक ट्रक इडियन गैस एजेंसी का था जो सिलेंडर से भरा हुआ था. बताया जा रहा है कि आगे चल रही बाइक में ट्रक ने इतनी जोर से टक्कर मारी की बाइक घसीटती हुई काफी दूर तक गयी. टक्कर इतनी तेज़ थी की बाइक के परखच्चे उड गए. बाइक पर तीन लोग सवार थे. तीनो सेहतपुर के सरस्वती कॉलोनी के निवासी बताये जा रहे है. तीनो मज़दूरी का काम करते है. टक्कर की वजह से मौके पर काफी देर तक लम्बा जाम लगा रहा. जिसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वही पल्ला पुलिस थाने के SHO अनिल कुमार के मुताबिक ट्रक को कब्ज़े में लेकर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है.हमारे किसी पाठक ने हमे एक वीडियो भेजा है
आपको बता दें नहरपार करीब पांच लाख की आबादी रहती है जो रोजाना पल्ला से सेहतपुर इसी मार्ग से अपने सफर पर जाती है. इस सड़क पर दुर्घटनाओं की वजह से कई लोगों की जान जा चुकी है. जिसका मुख्य कारण सड़को पर अतिक्रमण है. ज्ञात हो कि इलाके के लोगों ने अपनी दुकाने सड़क पर ही लगा रखी है. दूकान के मालिकों को न तो प्रशासन का ख़ौफ़ है न ही किसी कार्यवाही का डर. जिसके चलते आये दिन दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ाता ही जा रहा है. लेकिन अभी तक प्रशासन कार्यवाही की बजाय कुम्भकरणी नींद सोया हुआ है.