पेट्रोल डीज़ल की खपत को देखते हुए लोकसभा चुनाव 2019 से पहले सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों की देशभर में 65,000 पेट्रोल पंपों के आवंटन की योजना है. इससे देशभर में उनके पेट्रोल पंप की संख्या लगभग दोगुनी हो जाएगी. तेल कंपनियों ने विज्ञापन जारी कर दिए हैं. सरकार ने पेट्रोल आवंटन के एक अहम नियम में भी संशोधन किया है. आवंटन नए नियमों के आधार पर होगा. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (बीपीसीएल) और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) ने रविवार को देशभर में 55,649 पेट्रोल पंपों की स्थापना के लिए विज्ञापन जारी किया है. खबरों के मुताबिक दिल्ली में 390 पेट्रोल पंप हैं और 170 नए खोले जाएंगे. पिछले करीब चार साल में यह पहला मौका है, जब पेट्रोल पंप लगाए जाने के लिए विज्ञापन दिया गया है. देश में वर्तमान में कुल मिलाकर 63,674 पेट्रोल पंप हैं. इनमें से ज्यादातर सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के हैं.
आपको बता दे कि आईओसी ने 26,982 नए पेट्रोल पंपों के आवंटन के लिए विज्ञापन दिया है. देश में कंपनी के पास पहले से 27,377 पेट्रोल पंप हैं. इसके बाद बीपीसीएल और एचपीसीएल ने क्रमश: 15,802 और 12,865 नए पेट्रोल पंपों के लिए विज्ञापन दिया है. दोनों कंपनियों के पास पहले से क्रमश: 14,592 और 15,287 पेट्रोल पंप हैं. माना जा रहा है कि राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद इन राज्यों के लिए भी विज्ञापन जारी किया जाएगा