भारी बारिश ने रोकी मुंबई की रफ़्तार..चारो ओर बाढ़ जैसे हालत. मौसम विभाग ने दिए अगले कुछ दिन और सावधान रहने के संकेत!

लगातार हो रही बारिश ने मुंबई के गति को रोक दिया है ….चारो और बाढ जैसे हालात पैदा हो गए है….मुंबई और उसके आस पास की सड़के पानी से पूरी तरह डूबी पड़ी है. कई जगह रेल के पटरिया पूरी तरह से पानी में डूबने के चलते गाड़ियों के रुट को बदला गया है और कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. मुंबई की लाइफलाइन ठप पड़ी है.

आप रेलवे के रूट की दिशा और दशा के बारे में Official Twitter Account of Central रेलवे @Central_रेलवे को ट्वीट कर सकते है.

मौसम विभाग ने आगे कुछ दिन और भारी बारिश होने के संकेत दिए है. जिसके चलते प्रशासन ने मुंबई के कई इलाकों में स्कूल बंद करने के आदेश दिए गए है..शहर के लोगो को अपने घरो में रुकने पर मजबूर होना पड रहा है..

भारी बारिश के चलते जगह-जगह पानी भराव की समाया विकराल रूप लेती जा रही है जिसे निलकने के लिए पंपों का इस्तेमाल करना पड़ा रहा है. मुंबई के कई इलाकों में बारिश के चलते बिजली के समस्या भी प्रभावित हुए है..

Related posts

Leave a Comment