अंतरराष्ट्रीय बाजार में ईंधन के दामों में कमी के चलते एलपीजी के दाम 6.52 रुपये प्रति सिलेंडर कम हुए हैं. जबकि बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम 133 रुपये कम हुए हैं. अब दिल्ली में गैर सब्सिडी वाला सिलिंडर 809.50 रुपये में मिलेगा. अभी इसकी कीमत 942.50 रुपये है. वहीं सब्सिडी वाला सिलिंडर 6.52 रुपये सस्ता हुआ है. यानी अभी इसकी कीमत 507.42 पैसे है वह अब 500.90 रुपये की हो गई है. नई कीमतों पर 1 दिसंबर से रसोई गैस मिलना शुरू हो गयी है.
एलपीजी के दामों में ये कमी जून के बाद से करीब छह महीने की लगातार बढ़ोतरी के बाद दर्ज की गई है. कीमतों में इस गिरावट से पहले तक प्रति सिलेंडर दामों में 14.13 रुपये की बढ़ोतरी देखी गई. सब्सिडी में मिलने वाले एलपीजी के सिलेंडर के दाम में पिछली बार 1 नवंबर को बढ़त देखी गई थी. इस दौरान प्रति सिलेंडर की 2.94 रुपये बढ़ाए गए थे. जिसमें सब्सिडीयुक्त LPG सिलिंडर का दाम 502.40 रुपये से बढ़कर 505.34 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया था.