पंचकूला में जमीन दोबारा देने के केस में CBI ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा और मोतालाल वोरा के खिलाफ दायर की चार्जशीट

शनिवार को पंचकूला में एक जमीन दोबारा एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड को देने के मामले में CBI ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा के खिलाफ चार्जशीट दायर की है. एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड पर कथित तौर पर कांग्रेस के नेताओं का नियंत्रण है. केंद्रीय एजेंसी ने एक विशेष अदालत में आरोप पत्र दायर किया. एजेंसी का आरोप है कि सी-17 नाम के जमीन के टुकड़े को दोबारा आवंटित करने की वजह से राजकोष को 67 लाख रुपये का नुकसान उठाना पड़ा.

एजेंसी ने हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री हुड्डा और एजेएल के अध्यक्ष मोतीलाल वोरा और कंपनी पर भारतीय दंड संहिता की आपराधिक षडयंत्र से संबंधित धाराओं और भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के प्रावधानों के तहत आरोप लगाए गए हैं. बता दें कि जब यह सौदा हुआ था उस समय भूपेंद्र सिंह हुड्डा हरियाणा अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी के अध्यक्ष भी थे.

आरोपपत्र में सीबीआई ने कहा है कि एजेएल को 1982 में पंचकूला में जमीन का एक टुकड़ा आवंटित किया गया था जिस पर 1992 तक कोई निर्माण कार्य नहीं हुआ. हरियाणा अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी (HUDA) ने इसके बाद उस जमीन के टुकड़े को वापस अपने कब्जे में ले लिया. आरोप पत्र में कहा गया है कि दोबारा यही जमीन एजेएल को 2005 में उसी दर पर फिर दे दी गई. यह हूडा के अध्यक्ष हुड्डा द्वारा नियमों का स्पष्ट रूप से उल्लंघन था.

Related posts

Leave a Comment