सुषमा स्वराज का पाकिस्तान को पलटवार कहा: आप केवल गुगली खलते हैं, हम आपकी गुगली में नहीं फंसे.

विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के गुगली वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि हम पाकिस्तान की गुगली में फंसने वाले नहीं हैं. आप केवल गुगली खेलते रहिए. सुषमा स्वराज ने कहा कि उनके इस बयान से पाकिस्तान की पोल खुल गई और इमरान खान ने सिखों का अपमान किया. दरअसल कुरैशी ने कहा था कि भारत करतारपुर मामले में इमरान खान की गुगली में फंस गया.

सुषमा ने ट्वीट कर कहा है कि ‘ड्रामे के अंदाज में दिए गए गुगली वाले बयान से कोई और नहीं बल्कि आप एक्सपोज हो गए हैं. यह दिखलाता है कि आपके अंदर सिखों की भावना के प्रति कोई आदर नहीं है. आप केवल गुगली खलते हैं। मैं आपको यह बताना चाहूंगी हम आपकी गुगली में नहीं फंसे हैं. हमारे दो मंत्री करतारपुर साहिब गुरुद्वारा में प्रार्थना के लिए गए थे’

बता दें कि करतारपुर कॉरीडोर के पाकिस्तान में शिलान्यास के मौके पर पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को आमंत्रित किया गया था. सुषमा स्वराज ने अपनी खराब तबीयत और चुनावी व्यस्तताओं का हवाला देते हुए आने में अमसमर्थता जताई थी. सुषमा स्वराज ने अपने दो मंत्रियों हरसिमरत कौर बादल और एचएस पुरी को भेजा था. कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे.

गौरतलब है कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने बृहस्पतिवार को दावा किया था कि प्रधानमंत्री इमरान खान ने करतारपुर गलियारे के लिए आधारशिला कार्यक्रम में भारत सरकार की मौजूदगी सुनिश्वित करने के लिए ‘गुगली’ फेंकी

 

Related posts

Leave a Comment