जयपुर, राजस्थान : कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने उन्हें बदनाम करने के लिए ज़ी न्यूज़ पर मानहानि का मुकदद्मा करने की धमकी दी है. सिद्धू के मुताबिक उनकी एक रैली की वीडियो को एडिट करके कथित तौर पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे शामिल कर दिए गए है. जिसे ज़ी न्यूज़ के साथ कुछ और चैनल ने प्रसारित भी किया है. इस प्रोग्राम के बाद उनकी छवि को काफी नुक्सान भी हुआ है. उन्होंने जी न्यूज़ को माफी मांगने या फिर मानहानि का मुकदद्मा के लिए तैयार रहने की धमकी दी है . उन्होंने आरोप लगाया कि चैनल पर ‘जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल’ को तोड़ मरोड़ कर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे के रूप में दिखाया गया है. आपको बता दे कि जयपुर में सोमवार रात सिद्धू ने संवाददाताओं से कहा है कि ‘ मैं मानहानि का मुकदमा करूंगा’ सिद्धू ने कहा कि जो नारा ‘जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल’ का लग रहा है उस नारे को आप ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ बनाकर दिखाओगे. बाद में उसे वापस ले लोगे, क्या ये शोभा देता है?
To know what is right and not to do it is the worst cowardice.
उचित को जान के उसपे अमल ना करना, कायरता का आभास है|
@ZeeNewsHindi @ZeeNews pic.twitter.com/Ns07B3LmmR— Navjot Singh Sidhu (@sherryontopp) December 3, 2018
उल्लेखनीय है कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इससे पहले ट्वीटर पर कुछ चैनलों का नाम लेकर आरोप लगाया था कि उन्होंने सिद्धू का पूरी तरह से ‘मिलावटी’ वीडियो शेयर किया। सुरजेवाला ने इस घटना का ‘मूल’ (वास्तविक) वीडियो भी शेयर किया था।
Bhakt Channels have taken over prime positions in the Dirty Tricks Department of the BJP.
First ’Fake News Factory’ of @republic & @timesnow spread Falsehood,now @ZeeNews has tweeted an absolutely doctored video of @sherryontopp!
Sharing with you Original Video-
Sat Sri Akal! pic.twitter.com/f8BLNNHrZv— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) December 3, 2018